रामकुला नाले में फिर मिला एक ओर शव

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पांचाल की रिपोर्ट-
झाबुआ जेल बगीचा स्थित रामकुला नाले में वृद्ध की लाश मिली है सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची। रामकुला नाले में मिले इस शव की पहचान धुमसिंग पिता नानाजी निनामा उम्र 60 वर्ष निवासी माधौपुरा के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौ के पर कोतवाली टीआई आरसी भास्करे व एफएसएल अधिकारी आरएस मुजाल्दा मौके पर पहुंचाकर मौका मुआयना में जुट गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.