राधाकृष्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली भव्य शोभायात्रा

0

2झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट-
श्री राधाकृष्ण मंदिर जीर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के प्रथम दिन रिमझिम बारिश के बीच शोभयात्रा व कलशयात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण आस्था के साथ शामिल हुए और जैसे ही शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई बारिश की गति ओर बढ़ गई ऐसा लग रहा था जैसे प्रकृति भी यात्रा में शामिल होकर कलश व यात्रा का जलाभिषेक कर रही है। गौरतलब है कि पिटोल में गत 10 दिन से बारिश की बूंद नहीं गिरी थी। ढोल ढमाके के साथ सुबह 11 बजे शोभयात्रा शुरू हुई ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती गई यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से होती पुराने हाईवे पर होकर कुंदनपुर रोड होती हुई पुन: मंदिर पहुंची। कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर यात्रा के साथ नगर भ्रमण किया।
व्याापारिक संस्थान बंद रहे…..
यात्रा में, नगर में रहने वाले सभी जाति. धर्म, संप्रदाय के लोगो ने अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रख उत्साह व उल्लास के साथ शिरकत की। गांव की महिलाओं बच्चों ओर युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । ढोल ताशों के साथ डीजे पर चल रहे धार्मिक भजनों पर वे जमकर थिरके रिमझिम गिरते पानी ने युवाओं के उत्साह को ओर दोगुना कर दिया।
रथ पर सवार थे संत ……
पिपलखूंटा के महंत दयारामदास महाराज के साथ पिटोल राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी सेवादास महाराज ने यात्रा की अगुआई की। भक्तजनों ने उन्हे साफा बांधकर सम्ममान किया। रविवार को होगा हवन पुजन सोमवार को स्थापनाऐं व होगा विषाल भण्डारा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.