राणापुर के प्रतिभाशाली युवक पर इटली के रोम में एसिड अटैक…..!

0

मयंक गोयल, राणापुर
झाबुआ जिले के राणापुर के प्रतिभाशाली युवा एवं आईआईटी मुंबई-खडग़पुर के ब्रांड एम्बेसेडर हर्षित अग्रवाल पर आज शाम 4 बजे इटली के रोम में एक मेट्रो स्टेशन पर एसिड अटैक हुआ है। इस एसिड अटैक में हर्षित अग्रवाल बचे, लेकिन आधा दर्जन से अधिक बदमाश उनका महत्वपूर्ण सामान जिसमें पासपोर्ट, लेपटॉप एवं करेंसी उसे लेकर भागने में कामयाब हो गए हैं। कुछ स्थानीय नागरिकों ने इस घटनाक्रम के ाद बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश भाग निकले। हर्षित अग्रवाल ने रोम के मेट्रो स्टेशन से संबंधित पुलिस स्टेशन पर खुद पर हुए एसिड अटैक एवं सामान छिनने संबंधी मामले की एफआईआर दर्ज करवाई। गौरतलब है कि भारत के साइबर सिक्यूरिटी रिसर्च एमआईटी एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग पुणे के वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तथा वे यूरोपीय देशों की एक पखवाड़े की यात्रा पर हैं। हर्षित के पिता संजय अग्रवाल ने झाबुआ लाइव को बताया कि आज होटल से हर्षित मेट्रो स्टेशन पहुंचे जहां से उन्हें मेट्रो के जरिये रोम के इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर पहुंचना था, वहां से इंटरनैशनल फ्लाइट से दुबई होते हुए भारत लौटना था। लेकिन वारदात में पासपोर्ट चोरी हो जाने के चलते हर्षित की फ्लाइट मिस हो गई है। संजय अग्रवाल ने बताया कि हर्षित अग्रवाल का एमआईटी एकेडमी रोम स्थित भारतीय दुतावास से संपर्क में है तथा हर्षित भी रोम में ही प्रवास में इस समय भारत आने के लिए वैकल्पिक दस्तावेजों की तैयारी में जुटे हैं। यह घटना भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे की है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हर्षित अग्रवाल ने भारतीय विदेश मंत्रालय, विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर घटना का ब्योरा दिया है। इस पूरे घटनाक्रम से राणापुर में हर्षित का पूरा परिवार चिंतित है तथा यूरोप के इटली जैसे सुरक्षित देश मेमो स्टेशन पर इस तरह के एसिड अटैक पर हैरानी जता रहा है और एक ही कोशिश में लगा है कि हर्षित कैसे भी जल्दी से जल्दी भारत सुरक्षित लौट आए।
)

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.