झाबुआ डेस्क। रतलाम- झाबुआ क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया ने मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल रामनरेश यादव से राज भवन भोपाल में 4 फरवरी को सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर श्री रामनरेश यादव ने कांतिलाल भूरिया को शाल व श्रीफल से सम्मानित किया। सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा इस भेंट के दौरान राज्यपाल महोदय से रतलाम- झाबुआ संसदीय क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की एवं किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलने, बिजली कंपनियों की मनमानी एवं अलीराजपुर जिले में स्वास्थ सेवाओं में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे निजीकरण के प्रयासों के विरुद्ध ज्ञापन दे कर उचित कार्यवाही की मांग की। भूरिया ने महामहिम राज्यपाल को समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों से हमारा क्षेत्र मौसम की मार झेल रहा है. कभी अतिवृष्टि, ओलावृष्टि एवं सूखे के हालात रहे हैं. दुर्भाग्य से राज्य सरकार द्वारा न तो किसानों को उचित मुआवजा दिया जा रहा है ना ही रोजगार के अन्य उपाय किये गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित मनरेगा जैसी योजनाओं में भी कटौती की गयी है एवं इसके कारण गरीब आदिवासी पलायन हेतु मजबूर है। सांसद भूरिया ने आदिवासी क्षेत्र में रोजगार के नए उपाय किए जोन, मनरेगा योजना को पूरी तरह से लागू किया जाने, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मुफ्त बिजली, शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण एवं अन्य सुविधाओं की चर्चा की जाती रही है, परन्तु इसके उलट हजारों किसान एवं गरीब आदिवासी बिजली के भारी भरकम बिल एवं वितरण कंपनी द्वारा बिजली काट दिए जाने से परेशान हो रहे हैं. कुछ प्रकरणों में किसान आत्महत्या तक कर चुके हैं। ऐसे मे राज्य में विद्युत वितरण की स्थिति पर एक श्वेत पत्र जारी किया जाए एवं किसानों एवं गरीब आदिवासियों को बिजली कंपनी के आतंक से मुक्ति दिलाई जाने की बात कही। वही राज्य सरकार द्वारा आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में स्वास्थ सेवाओं को निजी हाथों में देने के उद्देश्य से एक संस्था के साथ एमओयू किया है, इसे तत्काल रोका जाए एवं आदिवासी एवं गरीबों के हितों की रक्षा की जाने की सांसद भूरिया ने की।
Trending
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
- अज्ञात कारणों के चलते ग्राम अमलवानी में एक घर मे लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मोके पर।
- थाना जोबट क्षेत्र में शराब परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई, 85 लाख की शराब जब्त की
- सड़क दुर्घटनाएं रोकने स्मोक मीटर से वाहन चालकों की जांच करें पुलिस : किराड़े
Next Post