Trending
- उमरा के लिए रवाना हुए जायरीन, सुखद यात्रा की दी मुबारकबाद
- मावठे के साथ वर्षा ऋतु की बिदाई के संकेत, क्षेत्र में घना कोहरा छाया
- आम्बुआ के बिजासन माता मंदिर पर उत्साह से मनाया अन्नकूट महोत्सव
- युग परिवर्तन तो होकर रहेगा, हमें निमित्त बनना है यह हमें तय करना है : संतोष वर्मा
- आजाद अध्यापक शिक्षक संगठन की बैठक में ओल्ड पेंशन बहाली आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर हुई बात
- किसानों का हित सर्वोपरि- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को फिर से मिलने लगा पका भोजन
- रेत माफियाओं के आगे नतमस्तक खनिज अधिकारी, डंपर मालिक बिना रॉयल्टी और ओवरलोड से राजस्व को लगा रहे चूना
- चरित्र शंका में पति ने काटी पत्नी की नाक, कटा हिस्सा जानवर खा गए!
- सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
झाबुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के निर्देश पर 7 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एसडीएम बालोदिया को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश रांका ने किया। सुबह 11 बजे से कांग्रेसी स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर इक_ा हुए तथा वहां से कांग्रेस के झंडे के साथ दोपहिया वाहन पर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जमकर धरना प्रदर्शन कर विद्युत नियामक आयोग द्वारा विद्युत की बढ़ाई गई दरों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में भारी बढ़ोतरी की गई है जिससे आम जनों एवं किसानों का जीना दूभर हो गया है। बिजली वितरण कंपनियों एवं विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ दरे बडाकर करोडों रुपए की खुली लूट की जा रही है। बिजली की दरे बढ़ाने के साथ-साथ भारी-भरकम बिजली के बिल आम उपभोक्ताओं एवं किसानों को थोपे जा रहें है जिससे की वे परेशानी अनुभव कर रहे है। कई लोगों के बिजली के बिल ना भरने पर उनके कनेक्शन काटे जा रहें है साथ ही वसुली के नाम पर उनका सामान जब्त किया जा रहा है जिसका कांग्रेस पूर्ण रूप से विरोध करती है।