झाबुआ। जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने पेटलावद ब्लाॅस्ट कांड के मुख्य आरोपी राजेन्द्र कांसवा को जांचकर्ता टीम द्वारा मृत बताए जाने की बात का विरोध किया है। भूरिया ने सख्त लहजे में कहा कि यदि राजेन्द्र कासवां जिंदा निकलता है तो कांग्रेस जांच अधिकारियो, जिन्होंने उसे मृत बताया है, संबंधितांे के खिलाफ निलंबित करने की कार्रवाई की मांग करेगी। जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष भूरिया ने बताया कि चूंकि राजेन्द्र कासवां भाजपा का नेता था, इसके लिए सरकार के दबाव में आकर जांचकर्ता टीम द्वारा उसकी झूठी रिपोर्ट पेष कर उसे मृत घोषित कर दिया है। इसमें भाजपा की साजिश है और पुलिस प्रशासन पर उसका दबाव नजर आ रहा है। सरकार के दबाव में जांचकर्ता पुलिस टीम द्वारा कासवां की रिपोर्ट आने का कहकर उसे मृत बता दिया गया है।
जनता एवं परिजनों को किया जा रहा गुमराह
भूरिया ने कहा कि ऐसा कर सरकार एवं जांचकर्ता टीम द्वारा जनता के साथ कांसवा के परिजनांे को भी गुमराह किया जा रहा है एवं वास्तविक तथ्य छुपाने के प्रयास किए जा रहे है। भूरिया ने मांग करते हुए कहा कि डीएनए रिपोर्ट की जांच एम्स मंे करवाई जाए, तभी वास्तविक स्थिति सामने आएगी।