राजेंद्र कासवा के 6 रिश्तेदारो का होगा ” नार्को” एव ब्रेन मैपिंग टेस्ट

0

झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ हरीश राठौड की रिपोर्ट 

images (6)-1

पेटलावद ब्लास्ट के मुख्य आरोपी ” राजेंद्र कांसवा” के परिवार ओर कुछ रिश्तेदारो का नार्को एंव ब्रेन मैपिंग टेस्ट होगा । एसआईटी की याचिका पर आज पेटलावद की jmfc कोर्ट  के न्यायाधीश ” अनिल चौहान ” ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये । एसआईटी ने कल शाम इस कोर्ट मे याचिका लगाकर नार्को टेस्ट की मांग की थी ।

इनका होगा अहमदाबाद मे टेस्ट —

एसआईटी को जेएमएफसी कोर्ट पेटलावद ने अहमदाबाद मे ” नार्को ”  एंव ब्रेन मैपिंग  टेस्ट करवाने की अनुमति दी है जिन लोगो का नार्को  एंव ब्रेन मैपिंग   करने की अनुमति दी गयी है उसमे राजेंद्र कांसवा की पत्नी ” प्रमिला , बेटी सोनिया , बेटा शुभम , भाई फूलचंद एंव नरेंद्र कांसवा एंव दूर के रिश्तेदार ” मनोज गादिया” शामिल है ।

यह थी एसआईटी की मजबूरी —

दरअसल 12 सितंबर को पेटलावद ब्लास्ट हुआ था जिसमें 78 लोगों की मौत हुई थी करीब 34 दिन गुजर जाने के बाद भी एसआईटी ना तो कांसवा को जिंदा पकड सकी ओर ना जिंदा होने या मरने का सबूत तलाश सकी है परिजनो के बयान बार बार लेने के बाद भी पुलिस को भरोसा नही है कि ” कांसवा” परिवार सही बयान दे रहा है यही वजह है कि एसआईटी इस नार्को  टेस्ट के विकल्प पर जाने पर मजबूर हुई ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.