राजपूत इतिहास में छेड़छाड़ पर राजपूतों ने संजय लीला भंसाली का फूंक डाला पुतला

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा शनिवार को दोपहर 1 बजे श्रद्धांजलि चौक पर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया गया। राजपूत समाज के युवाओं ने संजय लीला भंसाली मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। मामला यह है कि संजय लीला भंसाली द्वारा पद्ममावती फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें कथित तौर पर राजपूत समाज के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। फिल्म में महारानी पद्मिनी के प्रेम प्रसंग को अलाउद्दीन खिलजी के साथ गलत तरीके से दर्शाया जा रहा है जो की सरासर गलत है, जिसको लेकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा जगह जगह संजय लीला भंसालनी का पुतला जलाया जा रहा है। इसी क्रम में पेटलावद के श्रद्धांजलि चौक भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने संजय लीला भंसाली का पुतला जलाया। करणी सेना का कहना है कि अगर इस फिल्म को रिलीज किया जाता है तो संपूर्ण राजपूत समाज को इसका बहिष्कार करते हुए उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा पड़ेगा। जयपुर में भी करणी सेना द्वार फिल्म का विरोध किया गया जिसमें फिल्म निर्माता के साथ मारपीट भी की गई पुतला दहन करने में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष महेंद्रसिंह झकनावदा सहीत जिले के समस्त करणी सैनिक उपस्थित थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.