रहवासी क्षेत्र में चार माह से बंद है स्ट्रीट लाइट, विद्युत मंडल की लापरवाही से ग्रामीण परेशान

May

झाबुआ लाइव के लिए मदरानी से हितेंद्र पंचाल की रिपोर्ट-
मेघनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत मदरानी में चार माह से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है। इसमे ग्रामीणों को रात के समय समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव से कई बार समस्या का समाधान करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने सुध नहीं ली। इन दिनों बारिश की सीजन चल रहा है, खेतों में बड़ी फसले होने से रात के समय सडक़ पर अंधेरा होने से जहरीले जीव-जंतु का खतरा हमेशा बना रहता है। रात में के समय सडक़ पर जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता है कई लोग तो शाम ढलने के बाद जरुरी कार्य होने से टार्च लेकर बाहर निकलते है। ग्रामीण भगवानलाल पंचाल, नारायण प्रजापत, मनोज, योगेन्द्र पंचाल, कालिया प्रजापत, हितेंद्र पंचाल आदि ने बताया कि लंबे समय से समस्या का हल करने के लिए सरपंच और सचिव को गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनके कानों में जूं आज तक नहीं रेंगी। ग्रामीण ने चेतावानी दी है की एक सप्ताह में समस्या का समाधान नही हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।
जिमेदार बोले
ग्रामीणों की समस्या ज्वलन्त है, तीन माह से सतत प्रयास कर रही हूं। मप्र विद्युत कंपनी काकनवानी द्वारा स्ट्रीट लाइट नहीं दी जा रही है। इस संबंध में बिजली कंपनी के अधिकारी भी सुनवाई नहीं कर रहे है, जबकि पंचायत का कोई भी बिजली बिल बकाया नहीं है ।
                  – शांता पांगला चारेल, सरपंच मदरानी
स्टाफ की कमी होने के कारण दिक्कते आ रही है। स्टाफ के आने से ही समस्या का निराकरण जल्द किया जाना चाहिए।
                – आरएस बघेल, प्रभारी अधिकारी