रतलाम दाहोद मेमू में एक ही दिन में दो घटना

0

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
झाबुआ जिले के चोर-बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए की पहले तो रात में चलने वाली ट्रेनों में चोरिया करा करते थे, लेकिन अब तो दिन की ट्रेनों को भी अपना निशाना बनाने लगे। प्राप्त जानकारी अनुसार मामला कुछ यह है कि उज्जैन-दाहोद मेमू में आज बुधवार को एक ही दिन की चोरों ने दो घटनाओं को अंजाम दे दिया। पहली घटना रतलाम से बामनिया के बीच अजमेर निवासी श्रेया शर्मा के साथ हुई जिन्हें अपने मायके बामनिया उतरकर पेटलावद जाना था कि अचानक जब उन्होंने अपना पर्स बामनिया स्टेशन पर खोल कर देखा तो घबरा गई, क्योकि पर्स में रखे गहने और रूपये गायब थे, जिनमे सोने की चेन नग 1 वजन लगभग 15 ग्राम, सोने अंगूठी नग 4 वजन लगभग 20 ग्राम, कान के 2 जोड़ी वजन लगभग 12 ग्राम एवं 6 हजार रुपए नकदी गायब थे। महिला घबराई हुई आरपीएफ चौकी बामनिया पहुंची, जहां से उन्हें जीआरपी पुलिस थाना मेघनगर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा गया। इस घटना पर चर्चा चल ही रही थी की एक अन्य घटना बामनिया निवासी जमुना प्रवीण मेलीवार जो कि इलाज कराने मेमू ट्रेन से ही दाहोद जा रही थी जिनके पर्स में से बामनिया से पंचपीपलिया के बीच 3000 हजार रूपये व मोबाइल चोरी हो गया। जानकारी परिजनों को मिली तब वे बामनिया रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो उन्हें भी यही जवाब दिया गया कि आप मेघनगर जीआरपी में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवा दे।
जिम्मेदार बोल-
जीआरपी थाना मेघनगर थाना प्रभारी सुरेश बलराज ने बताया की एक घटना 3000 की चोरी वाली जानकारी आई जिसे अनुसंधान में लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.