रतलाम-झाबुआ के सांसद बने रहेंगे गुमानसिंह डामोर, झाबुआ विधायक पद से देंगे इस्तीफा, संगठन ने भोपाल में किया फैसला
अब्दुल वली पठान, झाबुआ
बीते एक पखवाड़े से झाबुआ रतलाम के सांसद चुने गए गए गुमानसिंह डामोर के लोकसभा या विधानसभा में से किसी एक जगह से इस्तीफा देने संबंधी चर्चाओं पर आज विराम लग गया है। राजधानी भोपाल में भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक में संगठन ने यह फैसला किया है कि गुमानसिंह डामोर झाबुआ विधायक पद से इस्तीफा देंगे तथा लोकसभा के सांसद बने रहेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेशसिंह ने अपने बयान में कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपने कर्मों से गिरेगी, उसके लिए भाजपा को प्रयास करने की जरूरत नहीं है। भाजपा ने एक तरह से लोकसभा क्षेत्र द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हुए यह फैसला दिया है। गुमानसिंह डामोर ने झाबुआ लाइव को बताया कि वे संगठन के फैसले का सम्मान करते हुए उसे स्वीकार करते हैं तथा वे झाबुआ विधायक पद से इस्तीफा आज शाम को या कल दे देंगे। गुमानसिंह डामोर के इस्तीफा देते ही मप्र में भाजपा के विधायकों की संख्या 109 से घटकर 108 रह जाएगी। वहीं कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को इस फैसले से कुछ दिनों के लिए आंशिक राहत मिलेगी। लेकिन छह माह के भीतर ही झाबुआ विधानसभा के लिए उपचुनाव होगा, जिसमें कांटे के मुकाबले की उम्मीद है।
)
9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।