रतलाम को आदर्श स्टेशन व मेघनगर को मूलभूत सुविधा के लिए सांसद भूरिया ने रेल मंत्री से मांग की

May

झाबुआ। सांसद कांतिलाल भूरिया ने संसद भवन मे रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र रतलाम झाबुआ की रेल समस्या की ओर मंत्री से अनुरोध किया कि इन समस्याओं का समाधान और यात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र ही इसे पूरा कराया जाए। भूरिया ने अवगत किया कि रतलाम जो कि पश्चिमी रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन होकर दिल्ली और मुंबई के बीच स्थित है जहां चारो और महत्वपूर्ण ट्रेन गुजरती है। रतलाम रेलवे स्टेशन के भौगोलिक महत्व को देखते हुए इसे आदर्श रेल्वे स्टेशन बनाये जाने की पूर्व मे घोषणा हुई थी लेकिन कार्य धीमी गति से चलने के कारण कोई विशेष प्रगति नही हुई है। इस रेलवे स्टेशन के महत्व को देखते हुए इस दिशा मे कार्य को तीव्र गति से किया जासके ऐसे आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने की घोषणा को मूर्तरूप दिया जाए। जिल के मेघनगर रेल्वे स्टेशन के नवीनीकरण का मुद्दा उठा कर श्री भूरिया ने कहा कि बरसात एंव गर्मी के मौसम मेंं प्लेटफार्म पर ओवरहेड शेड की लंबाई कम होने से यात्रियोंं को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पडता है। अति: शेड की लंबाई बढाई जाए, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके। साथ ही रेल्वे स्टेशन पर आगमन प्रस्थान की जानकारी के लिये डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड भी प्राथमिकता से लगाया जाए। मेघनगर रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में वलसाढ हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नही होने से यात्रियों को दोनों और की यात्रा करने के लिए रतलाम रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है जो कि 81 किलोमीटर दूर है। विशेष कर धार्मिक कार्यो के लिये हरिद्वार जाने में यात्रियों को बहुत ही परेशानी एवं असुविधा होती है। यदि मेघनगर में इस गाड़ी का ठहराव कर दिया जाता तो यात्रियों के लिये सुविधाजनक होगा। भूरिया ने जम्मुतवी एक्सप्रेस मे आधा डिब्बा एसी कोच लगाने की भी मांग की रेलमंत्री वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इन मांगों का समाधान शीघ्र किया जाए।
———