झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
अमरगढ़ स्टेशन के आवटर पर घंटों खड़ी रही पार्सल ट्रेन
सोमवार को लगभग 1 बजे रतलाम-दाहोद रेलखंड पर पंचपिपलिया से अमरगढ़ रेलवे स्टेशन की ओर आ रही रेलवे की यूटीवी मशीन की ट्राली पटरी से उतर गई, जिससे दिल्ली-मुम्बई डाउन मुख्य रेलमार्ग घंटों बाधित रहा. रतलाम से रेलवे की राहत गाडी के पहुंचने के बाद राहत कार्य शुरू हुआ जो कि समाचार लिखे जाने तक जारी था. इस बीच बड़ौदा-कोटा पार्सल पैसेंजर ट्रेन की अमरगढ़ आवटर पर घंटो तक रोका गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूटीवी मशीन पंचपिपलिया से अमरगढ रेलवे स्टेशन आ रही थी, जिसे डाउन ट्रेक से दूसरी पटरी पर आना था। इस दौरान अमरगढ़ रेलवे फाटक के समीप ट्रेक बदलते समय मशीन की ट्राली बेपटरी होगई और रेलवे ट्रैक बाधित हो गया. घटना में साथ में बेठे दो गेंगमैन को हल्की चोटे आई. घटना के ठीक बाद ही अमरगढ़ रेलवे स्टेशन के डाउन आवटर पर पहुंच जाने से दोपहर 1 बजे से बड़ौदा-कोटा पार्सल ट्रेन को आवटर पर ही रोके रखा गया। समाचार लिखे जाने तक ट्रेन आवटर पर ही खड़ी थी और ट्रैक पर राहत कार्य जारी था। इस बीच इस डाउन ट्रैक पर आने वाली पुणे-ग्वालियर एक्सपे्रस को अप ट्रैक से निकाला गया।
अमरगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे की यूटीवी मशीन की ट्रॉली पटरी से उतर गई है. जिससे दोपहर 1 बजे से डाउन ट्रैक बाधित हुआ है, अन्य गुजरने वाली रेलगाडियों को अप ट्रैक से निकाला जा रहा है। ट्रैक सामान्य करने का कार्य जारी है
-मुकेश पांडे, रेलवे जनसम्पर्क निरीक्षक, रतलाम रेल मंडल