युवक ने लगाए कियोस्क संचालक पर खाते में गड़बड़ी के आरोप, कियोस्क संचालक ने नकारे आरोप

0

98 88झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर विकास खंड के ग्राम आमलीपठार के रहने वाले ग्रामीण लालचंद राठौर ने नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक कियोस्क थांदला रोड की कमला डामोर पर जनधन योजना के तहत मिली प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत राशि 2 लाख रुपये से 55 की हजार की राशि मे हेरेफेर के आरोप लगाए हैं। युवक लालचंद ने कहा कि उसकी पत्नी की लंबी बीमारी के चलते हुए मौत के कारण बीमा योजना के तहत यह राशि मिली थी। लालचंद ने कहा कि उसे यह बात तब पता चली कि वह मेघनगर के नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक पहुंचा। इस बारे में बैंक मैनेजर योगेन्द्र सोनी का कहना है की संचालिका को बुलवाया गया है तथा उससे चर्चा कर वास्तविक स्थिति का पता चलेगा। आपको बता कि उक्त बीमा 312 रुपये का करवाया गया था जिसके तहत लालचंद के खाते में 2 लाख की राशि जमा हुई थी। अब खाते में मात्र 1 लाख 45 हजार शेष है।

कियोस्क संचालिका ने नकारे आरोप-

इस संंबंध में कियोस्क संचालिका कमला डामोर ने युवक के सभी आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि बिना अंगूठे के आहरण संभव ही नहीं है संकालिका कमला डामोर का कहना है कि युवक्त किसी गुस्से में मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है। मेरे सेंटर पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं और युवक के लगाए गए आरोपों का खंडन करती हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.