झाबुआ Live डेस्क के लिऐ ” थादंला” से ” रितेश गुप्ता ” की फॉलो रिपोर्ट ।
गुस्साई भीड
नगर का एम जी रोड जो अनगिनत भारी वाहनों की रोजाना आवाजाही सहता है यहा फिर एक युवक ने दर्दनाक हादसे मे अपनी जान गवाई। सोमवार शाम तकरिबन 5 बजे नगर के इसी मार्ग पर पिपली चोराहे के समिप ट्रक क्रमांक एम.पी 45 एच .1077 ने बाईक क्र. एम दृपी 45 ण्म .एच 237 को टक्कर मारी जिसमे युवक सुनील मचार की दर्दनाक मोत हो गइ। हादसे मे युवक को ट्रक ने इस कदर कुचला की उसके बिखरे हुए शव को समेटने मे भी काफी दिक्कते हुई । प्रत्यक्ष दर्यों के हादसे को देखकर रोंगटे खडे हो गये। हादसे की खबर मिलते ही रोते बिलकते परिजन घटना स्थल पर पहुचे। घटना के बाद तकरिबन 45 मिनट तक एम जी रोड जाम रहा । ट्रक चालक वाहन को छोड कर फरार हो गया जबकि ट्रक को थांना परिसर मे खड़ा करवाया गया।
हादसों से सबक नही ले रहा प्रषासन
7 दिसम्बर 2015 को भी एक अज्ञात ट्रक युवक को इसी मार्ग पर दिपमालीका के समिप कुचल कर चला गया था जबकि छोटे मोटे हादसे इस मार्ग पर होना आम बात हो गई है। बावजुद इसके प्रषासन ने आज दिन तक कोई ट्राफीक जवान इस मार्ग पर तैनात नही किया गया।
बायपास की मांग ज्यो कि त्यों
नगर की बिचो बिच से गुजर रहे अनगिनत भारी एवं हल्के वाहनों को बाय पास केे माध्यम से ही रोका जा सकता है परन्तु राजनितिक प्रपंचो मे फसा बायपास भी आज दिन तक स्विकृत नही हो पाया ।
षांती समिति मे कि गई मांगो पर भी ध्यान नही
ओपचारीक रुप से समय समय पर होने वाली षांती समिति की बैठक मे नगरवासियों ने हर बार एम जी रोड के ट्राफीक , अतिक्रमण एवं बायपास जैसे मुद्दो पर प्रषासन से चर्चा की गई मग वह षांती समिति बैठक के रजिस्टर तक सिमित हो कर रह गई।
काग्रेस का धरना प्रदर्षन
थंादला – बायपास की मांग को लेकर ब्लाक काग्रेस कमेठी पुर्व विधायक विरसिह भुरिया के नेतृत्व स्थानिय पिपली चैराहे पर धरना प्रदर्षन कर षासन से बायपास की मांग करेगा। ब्लाक काग्रेस प्रवक्ता अक्षय भट्ट ने बताया लगातार हो रहे हादसों के बावजुद बायपास की मांग को पुरा नही किया जा रहा है जिसके चलते 5 जुलाई प्रातः 11 बजे धरना प्रदर्षन काग्रेसी कार्यकताओ द्वारा किया जावेगा।