यात्री गाडिय़ों के बामनिया ठहराव हेतु उठने लगी मांग

0

-सोमनाथ एक्सप्रेस (राजकोट-भोपाल) को बामनिया में दिया जाए स्टॉपेज
झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट।

लंबे अरसे से बामनियावासी रेलवे से इस आशा में है कि कोई न कोई यात्री ट्रेन का स्टॉपेज या कोई लोकल ट्रेन बामनिया हेतु दी जाए, जिस हेतु समय-समय पर मांगे भी उठी किंतु आज तक उस पर कोई अमल नहीं हो पाया। बामनिया सहित क्षेत्रवासियों की मांग है कि सोमनाथ एक्सप्रेस (राजकोट-भोपाल) का बामनिया में स्टॉपेज दिया जाएं जिसको लेकर स्थानीय सांसद से भी मांग की जा चुकी है। साथ ही क्षेेत्र में लोकल यात्री ट्रेन का खासा अभाव है। मुख्य रूप से रतलाम से दाहोद, दाहोद से रतलाम और दाहोद से चित्तौड़ अजमेर हेतु यात्री गाडिय़ों की जरूरत है जो कि गुजराज को सीधा राजस्थान से जोड़ पाएगी। वर्तमान में दाहोद से चित्तौड़ और अजमेर के लिए कोई यात्री गाड़ी नहीं है। साथ ही रतलाम से बामनिया, मेघनगर, दाहोद, गोधरा आदि स्टेशनों के लिए रतलाम से सुबह 8.30 मेमू ट्रेन के बाद सीधे 6 घंट बाद 2.30 पर देहादून एक्सप्रेस मिलता है. जिसमें भी नाम मात्र के समान्य कोच होते है। साथ ही दाहोद रतलाम के लिए सुबह 11.30 पार्सल ट्रेन के बाद सीधे 5 घंटे बाद मेमू ट्रेन मिलती है. इस खाली समय में लोकल ट्ेन चलाने की मांग कई वर्षो से की जा रही है किंतु आज तक यह मांग पूरी नहीं हुई।
अजमेर-रतलाम ट्रेन को दाहोद तक बढ़ाए जाएं
अजमेर-रतलाम यात्री गाड़ी (19653/19654) रतलाम स्टेशन 10 घंटे से अधिक समय तक खड़ी रहती है। यात्रियों की मांग है कि इस गाड़ी को अजमेर-दाहोद के बीच चलाया जाएं, जिससे पूरे क्षेत्र को चित्तोडग़ढ़-अजमेर, पाली, जोधपुर, जेसलमैर और रामदेवरा से सीधा संपर्क हो जाएगा।
उज्जैन सिंहस्थ को लेकर दाहोद तक चलाई जाए स्पेशल लोकल ट्रेन
प्राप्त जानकारी अनुसार उज्जैन सिंहस्थ को लेकर रेलवे द्वारा भी विभन्न क्षेत्रों को सीधे जोडऩे हेतु 100 जोडी से अधिक गाडिय़ा चलाने की योजना बनाई गई है। इस हेतु आमजन की मांग है कि बामनिया, थांदला रोड, मेघगनर और दाहोद तक भी स्पेशल लोकल ट्रेनों के अधिक-अधिक फेरे दिए जाएं, क्योंकि पिछले सिंहस्थ में भी यात्रियों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ी थी। बामनिया रेलवे स्टेशन पर भी उज्जैन की ओर जाने वाली गाडिय़ों को घंटों तक खड़ेे रहना पड़ा था।
स्टॉपेज की कोई योजना नहीं
अभी किसी नई यात्री गाडी के स्टॉपेज की कोई योजना नहीं है, जहां तक सिंहस्थ की बात है उस हेतु 100 अस्थाई यात्री गाडिय़ा विभन्न क्षेत्रों के लिए चलाई जाएगी।
जितेंद्रकुमार जंयत, पीआरओ रेलवे-रतलाम मंडल

Leave A Reply

Your email address will not be published.