यातायात सुरक्षा सप्ताह की हुई शुरुआत, एसपी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

3 झाबुआ लाइव के लिए विपुल पांचाल की रिपोर्ट-
यातायात सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत आज राजवाड़ा से की गई जिसमे विभिन्न स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। राजवाड़ा पर एकत्रित बच्चों को झाबुआ पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन और अतिरिक्त पुलिस सीमा अलावा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली राजवाड़ा हे शुरू होकर झाबुआ शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई यातायात गार्डन पहुंची, जहां पर एसपी जैन व एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने बच्चो को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों को अपने घर पर पिता व भाई को बार-बार बोलकर हेमलेट पहनने के लिए व यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर अवगत कराने को कहा। एसपी जैन ने बच्चों को बताया कि दुनिया में सबसे ज्यादा दुर्घटना भारत में होती है क्योंकि हमारे यहां यातायात के नियमों का पालन नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि हमें जागरूक होना है और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ शिकायत भी करनी है बच्चों ने भी अपने अपने तरीके से यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक होने के संदेश दिए। इसी दौरान एक बच्चे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो एसपी जैन ने उसे टोकते हुए कहा कि हमें हमारे देश के लोगों का सम्मान करना है वह देश के प्रधानमंत्री है एवं जो भी हमसे बड़े है उनका हम सम्मान करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.