झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
यूं तो डाक एंव पार्सल के लिए कई प्राइवेट कोरियर सेवा घर पहुंच सेवा दे रही है आधुनिकता के इस जमाने में सूचना भेजने के लिए कई संचार व्यवस्थाएं भी है सोशल मीडिया के जरिये भी लोग सूचना का आदान-प्रदान क रहे है किन्तु विभिन्न जरूरी डाक एंव सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत कई आवेदन कर्ताओं को जानकारी प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन रजिस्टर्ड डाक से एडी लगाकर पोस्ट किया जाना होता है और संबधित को डाक मिलने के बाद वहां से प्राप्त रिसीव यानी एडी उस आवेदनकर्ता को पहुंचाई जाती है जिसने डाक भेजी है जिससे उसे यह ज्ञात हो सके कि उसके द्वारा डाक पोस्ट से भेजा गया आवेदन संबंधित को प्राप्त हो चुका है। आधुनिक युग में संचार की तमाम सुविधाएं उपलब्ध है फिर भी वर्षो से चली आ रही सरकारी डाक सेवा पर विश्वसनीयता आज भी बरकार है किन्तु इस विश्वसनीयता के आगे होने वाली लापरवाही से डाक सेवा प्रभावित हो रही है यहां पर भेजी गई डाक या यहां से भेजी गई डाक, रजिस्ट्री की एडी आदि समय पर नहीं मिलती है। डाकिये को कई बार कहने के बाद भी डाक प्राप्त नहीं हो पाती है। ऐसे में ग्रामीणों को अपनी डाक लेने के लिए पोस्ट ऑफिस जाना आम बात है, परन्तु इस डाक सेवा के लिए शासन द्वारा यहा डाकिये की पदस्थापना की है बावजूद उसके अपनी डाक या एडी लेने के लिए ग्रामीणों को ऑफिस जाकर डाक प्राप्त करना पड़ रही है।
इस तरह की लापरवाही से सरकार के इस विभाग की विश्वसनीयता खत्म हो रही है, पहले भी पोस्ट आफिस पेटलावद में घोटाले सामने आए थे जिससे पोस्ट आफिस की बचत योजना आरडी आदि से लोगों कर विश्वास उठ सा गया है। विभाग की ओर से हो रही इन लापरवाही से शासन को हानि हो रही है और ग्रामीणजन अपनी डाक आदि को पहुंचने के लिए सरकार के विश्वसनीय डाक विभाग को छोड़कर निजी कोरियर का उपयोग करने लग गए है।
Trending
- सोंडवा में 15 नवंबर को होने वाले भगवान बिरसा मुंडा जयन्ती को लेकर बैठक सम्पन्न
- माँ सर्वेश्वरी सिद्ध कलिका मंदिर में अन्नकूट मनाया
- संबल कार्ड तथा अन्य कार्ड बनाने के लिए लगाया कैंप
- एसडीएम ने किया सामुदायिक केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण
- सहायक उप निरीक्षक ने ड्यूटी से लौट की आत्महत्या, कारण अज्ञात..
- अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक का दो माह पहले बनाया था पंचनामा, कार्रवाई अब तक नहीं हुई
- अज्ञात बदमाशों ने दो अनाज व्यापारी से की लूट, नकदी, रुपए बैग लेकर हुए फरार
- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा न्याय सप्ताह के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम
- विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में DAVV के नाम प्राचार्य को ज्ञापन दिया
- अगाल धर्मशाला में दीपावली मिलन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ
Prev Post