मोदी के स्वच्छता मिशन को ” ठेकेदारी” का ठेंगा

0

झाबुआ लाइव के लिऐ ” पेटलावद से हरीश राठौड की exclusive रिपोर्ट ।

IMG-20160113-WA0041

देश के प्रधानमंत्री के महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट को पेटलावद ब्लाक में कितनी गंम्भीरता से लिया जा रहा है ,यह देखना हो तो ग्रामीण इलाको में चले आईये …यहाँ बनने वाले शौचालयो की गुणवत्ता और कहानी पूरी कहानी बया कर देगी।

जी हाँ !पेटलावद में जनपद पंचायत यह कार्य पूरी तरह से ठेकेदारो के हवाले कर दिया है। स्वच्छ्ता मिशन को अस्वच्छ करने का यह खेल हर छोटा बड़ा प्रभावी अपनी ताकत के अनुसार खेल रहा है।

IMG-20160113-WA0038

इस प्रतिनिधि को कई हितग्रहियों ने बताया की उनके यहाँ एक ठेकेदार आया था उसके कहे अनुसार उन्होंने गड्ढे और निर्माण कार्य में सहयोग किया किन्तु उन्हें एक रुपया भी नहीं मिला । वे बताते है की कई जगहों पर रेत भी हमारी ले ली लेकिन उसका भी मूल्य हमे नहीं मिला।

IMG-20160113-WA0040

600 ईंटो ,एक हल्का दरवाजा ,3बोरी सीमेंट ,एक चद्दर का टुकड़ा ढकने का के साथ टैंक का गोल ठक्कन ही ठेकेदार दे गया। जिसका वह जनपद में फ़ोटो दिखाकर 12 हजार ₹ निकालने के प्रोसेस में लग गया है। जनपद में वर्तमान में कई छुटभैया नेता ठेकेदार बन मलाई चाटने में लग गए है। और साहब लोग भी आंकड़ो में शौचालयो की संख्या देख खुश हो रहे है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.