झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में देश के हर वर्ग के लिये अनेको योजना चलाकर देश को विकास शिल देशों में लाकर खडा कर दिया है। प्रधानमंत्री की बड़ती लोकप्रीयता से विपक्षी पुरी तरह से बोखला गये है। उक्त बाते क्षेत्र की विधायक निर्मला भूरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा मंडल पेटलावद की बेठक में गायत्री मंदिर परिसर कहीं। सुश्री भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो वर्षो में कई देशो की यात्रा कर भारत देश की अलग पहचान बनाकर वर्षो से अटके हुवे विकास कार्यो को आगे बड़ाया है। मोदी से विपक्षी इतने खबरा गये है कि अनाब सनाब ओर बेबूनियाद आरोप लगाते रहते है। हाल ही में मेरे पिता के स्वर्गवास होने के बाद यहां हुए लोकसभा चुनाव में सिधे साधे आदिवासीयों से जुइे वादे कर कान्तलील भूरिया ने लोकसभा की सीट पर जीत दर्ज की थी। लेकिन चुनाव जितने के बाद कान्तीलाल भूरिया ने पेटलावद क्षेत्र की जनता से ऐसे मुह छिपाया है जैसे यहां से काई वास्ता ही ना हो। सुश्री भूरिया ने कार्यकताओं से अपील की कि केन्द्र सरकार ओर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओ के बारे में वह अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगो को सही जानकारी दे। हमारे क्षेत्र में सांसद कांग्रेस का है ओर जिला पंचायत पर भी कांग्रेस का कब्जा है ऐसे में जो भी योजना केन्द्र सरकार ओर प्रदेश सरकार की आती है उसका संचालन जिला पंचायत के माध्यम से ही होता है। जिसका फायदा जुठ बोलकर कांग्रेस उठा रही है। सरकार को बदनाम करने का प्रयास भी कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है। अपने पिता दिलीपसिंह भूरिया को याद करते हुए निर्मला भूरिया ने कहा कि उन्होने आदिवासीयों के हित की रक्षा करते हुए अनेक हक की लड़ाई लडी थी। जिसे आज कांग्रेसी अपनी उपलब्धि बता रहे है। जो कांग्रेस 60 वर्षो तक नही कर सकी वो नरेन्द्र मोदी ने 2 वर्ष में कर दिखाया। बेइक को संबोधितक करते हुवे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को सफल बताते हुए उनके क्रियान्वयन में जो कांग्रेस मानसिकता के अधिकारी है उन पर नजर रखने के लिये कार्याकर्ताओं का सचेत रहने का आगाह किया।
Trending
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला शिक्षा विभाग और जनजाति कार्य विभाग के नाम दिया ज्ञापन
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर शहर के दो युवकों की दुर्घटना में मौत, जांच जारी..