झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में देश के हर वर्ग के लिये अनेको योजना चलाकर देश को विकास शिल देशों में लाकर खडा कर दिया है। प्रधानमंत्री की बड़ती लोकप्रीयता से विपक्षी पुरी तरह से बोखला गये है। उक्त बाते क्षेत्र की विधायक निर्मला भूरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा मंडल पेटलावद की बेठक में गायत्री मंदिर परिसर कहीं। सुश्री भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो वर्षो में कई देशो की यात्रा कर भारत देश की अलग पहचान बनाकर वर्षो से अटके हुवे विकास कार्यो को आगे बड़ाया है। मोदी से विपक्षी इतने खबरा गये है कि अनाब सनाब ओर बेबूनियाद आरोप लगाते रहते है। हाल ही में मेरे पिता के स्वर्गवास होने के बाद यहां हुए लोकसभा चुनाव में सिधे साधे आदिवासीयों से जुइे वादे कर कान्तलील भूरिया ने लोकसभा की सीट पर जीत दर्ज की थी। लेकिन चुनाव जितने के बाद कान्तीलाल भूरिया ने पेटलावद क्षेत्र की जनता से ऐसे मुह छिपाया है जैसे यहां से काई वास्ता ही ना हो। सुश्री भूरिया ने कार्यकताओं से अपील की कि केन्द्र सरकार ओर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओ के बारे में वह अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगो को सही जानकारी दे। हमारे क्षेत्र में सांसद कांग्रेस का है ओर जिला पंचायत पर भी कांग्रेस का कब्जा है ऐसे में जो भी योजना केन्द्र सरकार ओर प्रदेश सरकार की आती है उसका संचालन जिला पंचायत के माध्यम से ही होता है। जिसका फायदा जुठ बोलकर कांग्रेस उठा रही है। सरकार को बदनाम करने का प्रयास भी कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है। अपने पिता दिलीपसिंह भूरिया को याद करते हुए निर्मला भूरिया ने कहा कि उन्होने आदिवासीयों के हित की रक्षा करते हुए अनेक हक की लड़ाई लडी थी। जिसे आज कांग्रेसी अपनी उपलब्धि बता रहे है। जो कांग्रेस 60 वर्षो तक नही कर सकी वो नरेन्द्र मोदी ने 2 वर्ष में कर दिखाया। बेइक को संबोधितक करते हुवे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को सफल बताते हुए उनके क्रियान्वयन में जो कांग्रेस मानसिकता के अधिकारी है उन पर नजर रखने के लिये कार्याकर्ताओं का सचेत रहने का आगाह किया।
Trending
- खवासा में भक्ति की बयार, प्रभातफेरी और अखंड रामायण पाठ से धर्ममय हुआ माहौल
- मकर संक्रांति पर सराहनीय पहल: बच्चों को बांटी 1200 पतंगें, जीव-दया का दिया संदेश
- थाने की दीवार पर उठा सवाल, आदिवासी दिव्यांग की जमीन को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
- चंद्रशेखर आज़ाद नगर में आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल, अवैध शराब पर कार्रवाई न होने के आरोप
- लोक शिक्षण संचालनालय की टीम ने किया पीएम श्री कन्या हाईस्कूल छकतला का अवलोकन
- जर्जर पुल पर नो एंट्री: आलीराजपुर-मथवाड़ मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित
- 9वाँ वार्षिक समारोह की भव्य शुरुआत, पारंपरिक वाद्य-यंत्र, वेशभूषा के साथ निकाली कलश यात्रा
- एनएच निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का विरोध, चार गुना मुआवजे की मांग
- पेसा एक्ट के तहत मथना गांव में खदान प्रस्ताव का विरोध, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- बरझर पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान