झाबुआ Live डेस्क के लिऐ ” सारंगी ” से ” जीवनलाल राठौड ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
सारंगी चौकी पर मामला दर्ज करवाते लोग
झाबुआ जिले के पेटलावद थाना अंतर्गत आने वाले ” सारंगी ” कस्बे में पुलिस ने आज एक युवक ” बिलाल गोहरी” को आईपीसी की धारा 505/2 के तहत जांच हेतु हिरासत मे लिया है उस पर आरोप है कि उसने दिनांक 3 जुलाई 2016 को अपनी ” फैसबुक” प्रोफाइल पर एक पोस्ट डालकर चेतावनी दी कि गनीमत है कि हमारे मुस्लिम भाईयो मे एकता नही है वरना ना सिर्फ पूरे विश्व के लोगो को मुसलमान बना देते ओर बाबरी मस्जिद ” तक मोदी के घर मे बनवा देते । इस पोस्ट की शिकायत सारंगी निवासी पंकज जोशी ने लिखित मे सारंगी पुलिस चौकी पर की उनके साथ काफी संख्या मे लोग चौकी पर जुटे । टीआई के एस शक्तावत ने बताया कि मामला दर्ज कर विवादास्पद पोस्ट करने वाले बिलाल को जांच के लिए हिरासत मे लिया गया है । मामले की जांच की जा रही है ।