24 अगस्त को पेटलावद पुलिस टीम को मुखबिर ये सूचना मिली की करवड़ तरफ से चोरी की दो मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति आ रहे हैं। सूचना पर तत्काल नाकाबंदी की गई। कयडावद पेटलावद मार्ग के बीच एक व्यक्ति को बजाज 110 बाइक से रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम दिनेश उर्फ जीवन पिता रामाजी पादरी निवासी दंगवाड़ा जिला उज्जैन होना बताया। आरोपी दिनेश की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूत बरामद की गई एवं खामड़ीपाड़ा करवड़ तिराहे पर घेराबंदी कर 2 व्यक्ति को रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम जितेन्द्र पिता रमेश मेड़ा निवासी दुलाखेड़ी, राकेश पिता रामा डामर निवासी नई बस्ती पेटलावद का होन बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपी जितेन्द्र से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया। वहीं आरोपी राकेश डामर से अपाचे बाइक जब्त की गई। उक्त आरोपियों पर आम्र्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया। आरोपयिों को थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपियो ने दोनों बाइक चोरी की होना बताया। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य चोरी की बाइक बरामद की है।
आरोपियों से बजाज सीटी 100 क्रमांक एमपी 45 क्यू 9107 थाना पेटलावद क्षेत्र से चोरी बाइक एमपी 09 एमवाई 5042 थाना बडऩगर क्षेत्र से चोरी बाइक क्रमांक एणपी 09 एनएच 3556 थाना देपालपुर जिला इंदौर क्षेत्र से चोरी दो देशी कट्टे व दो जिंदा कारतूत भी जब्त किए गए।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पेटलावद संजय रावत, उपनिरीक्षक अशोक बघेल, उपनिरीक्षक लोकेन्द्रसिंह चौधरी, उपनिरीक्षक नरेश निनामा, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र, प्रआरप दिग्विजयसिंह, प्रआर देवेन्द्र शर्मा, प्रआर मुनेन्द्रसिंह, आर दंगलसिंह पटेल, आर नानूराम का सहयोग सराहनीय रहा जिस पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने सभी को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।
)