मैदान व शौचालय के राशि चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

0

झाबुआ लाइव के लिए दशरथ कट्ठा की रिपोर्ट-
01जपनद पंचायताओं द्वारा संचालित समस्त योजनाओ सामाजिक निरीक्षण व सर्वेक्षण हेतु समस्त ग्राम पंचायत को ग्रामसभा आयोजित करने के लिए आदेशित किया गया जिसके तहत रविवार को ग्राम पंचायत रंभापुर में 12 बजे ग्रामसभा का आयेजन रखा गया। ग्रामवासियो ने बड़ी संख्या मे भाग लिया। अधिकारी द्वारा पिछले तीन वर्षो मे लाभान्वित हितग्राहियों को मिले लाभां का सत्यापन किया गया एवं पंचायत द्वारा कराए गए कार्यो का भी अवलोकन किया।
इन समस्याओं पर उठे मुद्दे
रभांपुर ग्राम पंचायत को 21 जून 2012 खेल मैदान के लिए 4 लाख 13 हजार रुपए मिले थे जिसमे से 3 लाख 74 हजार रुपए पूर्व मंे सचिव व संरपच द्वारा यह राशिनिकालकर खेल मैदान को अधूरा ही छोड़कर रख दिया परंतु नगर के प्रतिभावान खिलाड़ी द्वारा अपनी परेशानी को रखते उस पर पिच स्वयं की राशि से बनाई थी आखिर सरकारी खजाने से निकला हुआ राशि किसकी जेब में गया। इसी तरह रभांपुर पंचायत को बीपीएल धारा को शौचालय बनाने हेतु 135 शौचालय की राशि प्राप्त हुई थी लेकिन ग्रामसभा मे जब ग्रामवासियो द्वारा उन शौचालयों का हिसाब अमांगा गया तो जिम्मेदारों द्वारा यह कह कर की हमारे पास इसकी जानकारी नहीं है। यह कहकर पल्ला झाड़ लिया गया, और भी कई समस्याए जल, ग्राम सफाई, नालियो का निर्माण आदि को लेकर ग्रामवासियो द्वारा पूछा गया लेकिन ग्रामसभा मे उन अधिकारियो को आदेश प्राप्त होने के बाद भी उपस्थित नहीं होने से कई समस्याएं जहां की तहां ही बनी रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.