प्रकृति मित्र मंडल द्वारा आयोजित मेगा हेल्थ केम्प में मरीजो की भारी भीड़ उमड़ी।इस दौरान 1250 से ज्यादा मरीजो का उपचार कर निःशुल्क दवाई दी गई।गम्भीर रोग के करीब 150 मरीजो को उपचार के लिए पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल रेफर किया गया।स्केम्प सुबह 11 बजे से शुरू हुआ।मरीज सुबह 8 बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए थे।केम्प के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सी एम ओ बी एस टांक थे।अध्यक्षता पवन अग्रवाल ने की।विशेष अतिथि के रूप में बीएमओ डॉ उषा गेहलोत, डॉ एमएल भाटी थे।अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।कमलेश नाहर से संस्था व मेगा हेल्थ केम्प की जानकारी दी।इसके पश्चात शिविर में लाभार्थी रखबचन्द जैन, महेशचन्द्र शाह , जानकीलाल जैन , ललित सकलेचा व सभी डाक्टर्स का प्रकृति मित्र मंडल के सदस्यों ने पुष्पहार से स्वागत किया।
12 कमरो में की थी व्यवस्था- केम्प में डाक्टर्स के लिए 12 कमरो में व्यवस्था की गई थी।मित्रमंडल के साथ स्कुल के विद्यार्थी व स्टाफ व्यवस्था में लगे हुए थे।पंजीयन टेबल पर लम्बी लम्बी कतारे लग गई थी।आने वाले मरीज व सहयोगियों के लिए मित्र मंडल ने चाय नाश्ता की व्यवस्था की थी।मरीजो को उपचार के बाद निशुल्क दवाई भी दी गई।
केम्प में जांच के दौरान करीब 150 मरीज़ो को उपचार के लिए वागोड़िया रेफर किया गया।मरीज़ो के वहां तक आने जाने की व्यवस्था निशुल्क रखी गई है।केम्प में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण आये।पारा , बोरी , कुन्दनपुर, कट्ठीवाड़ा , उदयगढ़, भाभरा आदि गाँव से भी मरीज पहुंचे।संस्था के कल्याण जैन, पंकज जागेटिया, पंकज पोरवाल, मयंक राठी, डॉ भूपेंद्र पटेल, उमेश डोशी, वैभव अग्रवाल, कल्पेश जैन,प्रकाश सालेचा , मनीष जैन , कमलेश नाहर आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
ये डाक्टर रहे मौजूद- शिविर में पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल वागोड़िया की टीम ने अपनी सेवा दी।इसमें डॉ राजेश राय एम डी, डॉ राहील ओर्थोपेडिक, डॉ अर्पण शाह सर्जन,डॉ सिद्धि ठाकोर स्त्री रोग विशेज्ञय, डॉ . ध्रुव माधवानी बाल रोग, डॉ