मूर्ति विसर्जन के लिए नगर परिषद ने बनवाए पोखर

0
नप द्वारा बनाए गए पोखर में मूर्तियो का विसर्जन किया गया।
नप द्वारा बनाए गए पोखर में मूर्तियो का विसर्जन किया गया।

पेटलावद। 12 सितंबर को हुए दर्दनाक हादसे से पूरा शहर अभी भी गमगीन है। 10 दिनो तक चलने वाले गणेशोत्सव पर इस बार मात्र गणेशजी की स्थापना और सामान्य पूजन पाठ किया गया। प्रतिवर्ष नगर के अधिकांश घरो सहित मंदिरों व चोराहों पर विभिन्न समितियो के द्वारा गणेशोत्सव कार्यक्रम ब़ड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। रविवार को गणेशोत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुदर्शी पर्व पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के पूर्व गणेश जी की पूजा अर्चना व आरती करने के पश्चात सादगी पूर्ण तरीके से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

प्रशासन ने की  विशेष व्यवस्था
पर्यावरण की सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से साथ ही उच्च न्यायालय एवं ग्रीन ट्रीयूनल के द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार पिछले वर्ष अनुरूप इस वर्ष भी गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन नदी एवं तालाबो पर करने से रोकते हुए स्थानीय नगर परिषद के द्वारा पंपावती नदी के किनारे राम मोहल्ला में एक पोखर का निर्माण किया और सभी मूर्तियो का विसर्जन इस पोखर में करवाया गया। कोई भी व्यक्ति नदी मे मूर्ति विसर्जन न करे इसके लिए नगर परिषद के द्वारा नगर में ट्रैक्टर घूमवा कर मूिर्तयों को एकत्रित कर पोखर तक ले जाने की व्यवस्था भी की। पूरे नगर परिषद अमले के द्वारा पोखर स्थल तक पहुंचने के लिए सुलभ व्यवस्था एवं रात्री के समय पर्याप्त रोशनी आदि की व्यवस्था भी की गई थी। पोखर में मूर्ति विसर्जन के लिए नगर परिषद की ओर से स्वच्छता निरीक्षक आनंद विजय सिंह राठोर के द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास किए गए साथ ही प्रशासन की ओर से तहसीलदार वीएस कलेश, नायब तहसीलदार अंतर सिंह कनेश व एसडीओपी राकेश व्यास के द्वारा व्यवस्था संभाल रखी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.