मुस्लिम शादी में ढोल बजाने से नाराज काजियों ने निकाह पढवाना से किया इनकार, पड़ोसी जिले से मौलाना बुलवाकर पढ़ाया गया निकाह, विवाद के बाद कोतवाली पहुंचा मामला
दिनेश वर्मा , झाबुआ
मप्र के झाबुआ जिला मुख्यालय पर बीती रात दिलचस्प घटनाक्रम हुआ। घटनाक्रम के अनुसार झाबुआ के कुम्हारवाड़ा इलाके में रहने वाले शब्बीर लोधी की बेटी की शादी थी। बारात रतलाम से आई और रतलाम से आई बारात ढोल-बाजों से साथ नाचते-गाते शहर में निकली। चूंकि झाबुआ की मुस्लिम पंचायत ने पहले से ही सर्वसहमति से यह एलान कर रखा है कि झाबुआ शहर में मुस्लिमों की शादी में डीजे, ढोल-ढमाके एवं बैंडबाजों का इस्तेमाल नहीं होगा। क्योंकि यह न सिर्फ गैर इस्लामी है बल्कि फिजुलखर्ची भी है। और ऐसा करने वाले जुर्माना भी लगाया जाता है, लेकिन रतलाम से आई बारात इन प्रतिबंधो को मानने को तैयार नहीं हुई। नतीजा यह हुआ कि शहर के दोनों काजियों ने निकाह पढ़वाने से इनकार कर दिया। जिससे नाराज होकर शादी करने वालों ने पड़ोसी धार जिले के राजगढ़ से मौलाना साहब को बुलाकर निकाह पढ़वा दिया। जब राजगढ़ से आए मौलाना ने निकाह करवा दिया तो उनसे बात करने के लिए मुस्लिम के सदर हारून रशीद निकाह स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बदसुलूकी व दुव्र्यवहार किया गया। इस घटना से नाराज सदर साहब कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस को एक आवेदन सौंपा कि राजगढ़ से आए मौलाना के खिलाफ बदसुलूकी करने एवं झाबुआ की मुस्लिम समाज के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाए। इस संबंध में सदर हारून रशीद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जो भी घटनाक्रम हुआ है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, और उसूलों के खिलाफ है, और इसका विरोध करते हुए उन्होंने पुलिस कोतवाली में राजगढ़ से आए मौलाना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। वही झाबुआ एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री ने बताया कि इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है, पुलिस उसकी जांच कर रही है। जांच के उपरांत जैसी वैधानिक परिस्थितियां सामने आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
)
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।