मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान के लिए क्यो अहम है कल आने वाले नगरीय निकायों के नतीजे !

0

नगरीय निकायों के कल आने वाले नतीजे बेहद अहम् क्यो ओर किसके लिए है यह बता रहे है टीवी पत्रकार “चंद्रभानसिंह भदोरिया ” यह लेख उनकी फैसबुक वाल से साभार लिया जा रहा है ।

चंद्रभान सिंह भदोरिया 

11 अगस्त को मध्यप्रदेश के 37 नगरीय निकायों के लिए हुए मतदान के नतीजे कल आने है ओर यह नतीजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान के लिए बेहद अहम् मानें जा रहैं है क्योकि राजनीतिक समीक्षक मानते है कि मंदसोर गोलीकांड ; किसान आदोंलन के अलावा शिवराज की 13 साल की सत्ता यानी गव॔नेंस को लेकर एक तरह से यह नतीजे बेहद अहम् है हालांकि नगरीय निकायों मे स्थानीय कारण ओर प्रत्याशीयों की छवि एक बड़ा फेक्टर होता है मगर फिर भी मुखिया होने के चलते शिवराज की कुर्सी ओर छवि दोनों दांव पर है कल के परिणामों का बताते है खुद मुख्यमंत्री बेसब्री से इंतजार कर रहे है सुत्र बताते है कि मुख्यमंत्री खुफिया विभाग के जरिए लगातार कल आने वाले परीक्षामो की संभावनाऐ 11 अगस्त से ही टटोल रहे है शिवराजसिंह चोहान की बैचैनी इस बात को लेकर है कि 18 से 20 अगस्त तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने रणनीतिकारो की फोज के साथ मध्यप्रदेश के दोरै पर है जिसमें ना सिर्फ वह आगामी चुनावों 2018 / 2019 बल्कि शिवराज सरकार ओर प्रदेश बीजेपी संगठन की काम-काज की समीक्षा भी करेंगे ओर फीडबेक भी लेंगे । अब अगर मान लीजिए 37 सीटो मे से 50% सीटें भी अगर बीजेपी हार गयी तो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान की कुर्सी खतरे मे आना तय है ओर अगर 75% से अधिक सीटें बीजेपी जीत गयी तो 2018 मे बीजेपी शिवराज के चेहरे को भरोसेमंद मानकर चुनाव मे उतारेगी ..इसलिए हम कह सकते है कि कल 16 अगस्त को सिर्फ नगरीय निकायों मे अध्यक्ष ओर पार्षदो का चुनाव लडने वालों ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान की राजनीतिक किस्मत का फैसला होने जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.