मुख्यमंत्री की आंदोलन खत्म करने की अपील के बाद भी किसानों को आंदोलन जारी, नगर रहा बंद हुए विवाद

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिलने को लेकर आंदोलन पांचवे दिन में प्रवेश कर गया। इस दौरान सोमवार को नगर पूरी तरह बंद रहा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आंदोलन खत्म करने की अपील के बाद भी आंदोलन के पांचवे दिन किसानों का आंदोलन जारी रहा। आंदोलनकारियों ने घूमकर कर लोगो से दुकाने बंद कर सहयोग की अपील करते देखे गए। सोमवार को बाजार सूनसान देखे गए। इधर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात नजर आया। एसडीएम-एसडीओपी सहित अधिकारी आंदोलन पर नजर रखे हुए है।
आक्रोशित किसानों ने दुकानों में की तोडफ़ोड़-
करवड़ में किसानों द्वारा रैली निकालकर व्यापारियों से दुकाने बंद कराने को लेकर अपील की जा रही थी। तभी बस स्टैंड स्थित दुकानदार विनोद दख से उनकी दुकान बंद कराने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोशित किसानों ने दुकान में तोडफ़ोड़ कर डाली। इस बीच पास स्थित एक मोबाइल की दुकान में भी नुकसान हुआ है। व्यापारी के साथ मारपीट भी की गई हैए जिसमे उनके सर पर चोटे लगी है। मौके पर सारंगी पुलिस पहुंची है। करवड़ के सभी व्यापारी इकट्ठा होकर रिपोर्ट लिखाने पहुंचे है और कार्रवाई अभी जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.