-सामूहिक जोड़ों के साथ सेल्फी लेते अधिकारी अजमेरी सिंह गौड़
अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से पारस सिंह भदौरिया की रिपोर्ट-
‘रब ने बना दी जोड़ी’कुछ ऐसा ही वाक्या जोबट उपज मंडी प्रांगण में देखने को मिला है। आज गुरुवार के दिन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कुल 302 सामूहिक जोड़े शादी के बंधन में बंध गए। मुख्यमंत्री की इस योजना में 221 जोबट जनपद क्षेत्र के, 78 उदयगढ क्षेत्र के, 3 नगर परिषद् के जोड़े थे। पांच पंडालों के नीचे गायत्री मंत्र उच्चारण से रीति-रिवाज अनुसार विवाह कराया गया। नवयुगलों के चेहरे पर एक और पत्नी पाकर दूल्हे राजा खुश थे वही दूसरी और दुल्हन पक्ष परिवार अपनी बेटियो की विदाई को लेकर नम आंखों से देख रहे थे। नवयुगलों के माता-पिता ने मुख्यमंत्री को इस तरह की पहले के लिए मन ही मन ह्रदय आशीर्वाद दिया वही मामा की भांजियों ने भी धन्यवाद किया है। नवदंपतियों को गृहस्थी का सामान भी दिया जाएगा, भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर साकेत मालवीय, तहसीलदार अजमेरी सिंह गौड़, उदयगढ़ से कमरू अजनार, सुरक्षा के लिए जोबट मोहरे व काफी संख्या में सरकारी कर्मचारी मौजूद थे।