मुख्यमंत्री अधोसंरचना सीसी रोड निर्माण में नगर परिषद अधिकारी-ठेकेदार कर रहे जमकर घपलेबाजी

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत निर्माणाधीन एक करोड़ के सीसी रोड में जमकर घपलेबाजी की जा रही है जिसमें ठेकेदार और नगर परिषद के अधिकारी और इंजीनियर की मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जहां पर धूल मिली रेत और 40 एमएम की गिट्टी के स्थान पर चुरी का उपयोग किया जा रहा है बेस गिट्टी में घटिया क्वालिटी की रेत का उपयोग किया जा रहा है। यह सब कुछ नगर परिषद के इंजीनियर की आंखों के सामने हो रहा है किंतु रोकने वाला कोई नहीं है यहां तक की रोड को दबाने के लिए रोड रोलर का भी इस्तेमाल केवल कागज और फोटो पर दिखाने के लिए हुआ है। इस प्रकार के निर्माण से नगर को कोई लाभ नहीं होगा उल्टा जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग हो रहा है। इस संबंध में जब इंजीनियर को बताया गया तो केवल वह ठेकेदार को माल परिवर्तन करने की बात कह कर निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं गुणवत्ताहीन सामग्री से निर्माण कार्य चल रहा है कमीशनखोरी के चक्कर में इस रोड का निर्माण करवाया जा रहा है। क्योंकि मात्र दो या तीन माह में नई पेयजल योजना का कार्य प्रारंभ किया जाना है जिसके चलते इस रोड को पुन: खोदा जाएगा। इसलिए क्षेत्र के नागरिकों ने मांग की है कि इस घटिया निर्माण कार्य को बंद किया जाए या इसकी क्वालिटी में सुधार लाया जाए केवल कुछ रुपयों के लालच में जनता की गाढ़ी कमाई का इस प्रकार दुरुपयोग न किया जाए। जिम्मेदार नगर परिषद के अधिकारी रोड निर्माण के दरमियान रोड का जायजा लेने एक भी बार नहीं पहुंचे जिसके चलते बेखौफ होकर ठेकेदार घटिया निर्माण कार्य कर रहा है आखिर बेस में चुरी का उपयोग किस प्रकार किया जा रहा है यह जांच का विषय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.