मिशन इन्द्रधनुष फेस-3 अभियान में बनाई कार्ययोजना

0

झाबुआ। प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में मिशन इन्द्रधनुष अभियान फेस-3 द्वितीय चरण हेतु जिला कार्यबल बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी बर्वे, सिविल सर्जन डॉ.आरजी कौशल, जिला कार्यक्रम अधिकारी जमरा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा तथा समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी व समस्त सीडीपीओ तथा बीईई सहित जिला बीपीएस उपस्थित थे। मिशन इन्द्रधनूष में बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाकर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस मिशन के अंतर्गत शून्य से दो वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सभी टीके लगाए जाएंगे। मिशन इन्द्रधनुष में विकासखंड के सेक्टर अन्तर्गत सूक्ष्म कार्ययोजना के साथ हितग्राहियों को लाभ दे, जिससे की प्रत्येक बच्चे व गर्भवती माताओं को टीका जनित बीमारियों से पूर्णत: सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका तथा आशाओं को सामूहिक प्रयास कर जनचेतना अपने क्षेत्र में बढाकर नियमित टीकाकरण कर 100 प्रतिशत टीकारकण करे, तथा पलायन पर जाने वाले प्रत्येक हितग्राही का नामजत रिाकर्ड संधारण कर संबंधित पंचायत क्षेत्र के सरपंच व सचिव से सत्यापन कर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के समस्त सुपरवाईजर को निर्देशित किया की अपने क्षेत्र के अन्तर्गत मौलिक विकास योजनाओं की सूक्ष्मक्षता के साथ मॉनिटर कर कार्यकर्ताओं को धारात्मक कार्रवाई करवाते हुए निरन्तर फॉलोअप कर पाई गई कमियों में सुधार कर उच्च गुणवत्ता की सेवाये देना सुनिश्चित करे। जिले में टीकाकरण से छूटे बच्चो का शत-प्रतिशत टीकारण करने के लिए मिशन इन्द्रधनुष चार चरणों में चलाया गया। प्रथम चरण में 7 से 15 अप्रैल तक चलाया गया। मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण 7 से 14 मई तक, तृतीय चरण 7 से 15 जून एवं चतुर्थ चरण 7 से 14 जुलाई तक बच्चो का टीकाकरण किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.