मिनी महाकुंभ में प्रवीण चौबे की प्रस्तुतियों पर झूमा फुटतालाब

0

मेघनगर। अद्भूत संयोजन, अकल्पनीय स्नेह, अविश्वसनीय अनुशासन और आने वाले हर अतिथि का आदर्श रूप में सम्मान यह दृश्य इन दिनों मध्यप्रदेश की पावन धरा वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब में चल रहे धार्मिक लोकतंत्र नवरात्री महोत्सव फुटतालाब में प्रतिदिन अवतरित हो रहे है। राष्ट्रीय स्तर के लोक गायक प्रवीण चौबे जिन्होंने आदिवासी संस्कृति के वीर सैनानी टांटिया भील एवं भीमा नायक पर संघर्ष गाथाओं को लिखा हैं ने अपने विश्वप्रसिद्ध गीत ऐ झामरू की प्रस्तुति दी। हजारों लोग जैन के विनम्र आमंत्रण पर प्रवीण चैबे को सुनने पहुंचे थे। जैसे ही प्रदेश के बड़े मंच फुटतालाब से चौबे ने अपनी प्रस्तुति प्रारंभ की, हजारों कदमों की थिरकन ने उनका साथ दिया और मां की स्तुति में देर तक गरबा खेला। प्रवीण चौबे के साथ जैन और परिवार के सदस्यों और मुख्य अतिथियों ने भी गरबा खेलकर जिले की संस्कृति अनुरूप नृत्य किया। गायक के दौरान चौबे ने पप्पू भैया के प्रश्न झामरू का अर्थ क्या हैं पर बताया की कोई बहुत छोटे कद का घुंगराले बालों वालों हसमुख व्यक्ति कों मेरे इस लोकप्रिय गीत में झामरू नाम दिया गया है। देर रात यहां की जा रही सर्वश्रेष्ठ नृत्यनाटिकाओं के माध्यम से मां की अराधना कर कोई श्रीकृष्ण बन रहा हैं तो कोई खुद मां के भक्तिमय अवतार में देवो के देव महादेव के साथ पंडाल में भक्ति से ओतप्रोत दिखाई दे रहा हैं।
शुक्रवार में उमड़ा जनसैलाब
आठवें दिन मातृशक्ति की भीड़ अधिक होने के कारण प्रदेश के सिरमौर आयोजन के सदस्य और प्रदेश के समाजसेवी सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन को कुछ समय तक पुरुषो के प्रवेश को रोकना पड़ा। देर रात को उन्हें श्री जैन की अनुमति से प्रवेश मिला। युवा समाज सेवी रिंकू जैन और जैकी जैन पूरी रात व्यवस्थाओं को बनाने में लगे रहे। देर रात तक लोगो आयोजन में अलग अलग वाहनों और जिलो से पहुंचते रहे। प्रतिदिन मां की महाआरती के पूर्व फुटतालाब में विराजित श्रीरामभक्त हनुमान की महाआरती की जा रही है । महाआरती में भी प्रदेश के कई जिलो के लोग अगाध आस्था और श्रद्दधा के साथ सम्मलित हो रहे हैं। दर्शनों के लिए भक्तो का तांता लग रहा हैं । प्रदेश के समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, युवा समाजसेवी रिंकू जैन, श्रीमती नीता रिंकू जैन, कु पूजा जैन, कु अंतिमबाला जैन, कु जूही जैन प्रतिदिन विशेष रूप से यहां हजारों की संख्या में पहुंच रही मातृशक्ति का आभार मान कर उन्हें पूरे सम्मान के गरबें खेलकर मां की अराधना के लिए प्रेरित कर रही हैं। श्री जैन एवं मंदिर के महंत मुकेशदास जी महाराज ने बताया की आज रात 9 बजे श्रेष्ठ समूह जो लगातार पहले दिन से गरबा खेल रहें हैं को पुरुस्कार कर राष्ट्रीय स्तर की नृत्यनाटिकाओं की प्रस्तुति आज रात 9 बजे की जाएंगी । आयोजन स्थल के प्रवेश द्वार पर श्रीराधाकृष्ण की पवित्र झांकी के दर्शन कर प्रतिदिन हजारों लोग मंत्रमुग्ध हो रहे है। युवा समाजसेवी रिंकू जैन ने सभी से आज आने का विनम्र आग्रह किया हैं ।
एक ही दिन में 50 से अधिक मुख्य अतिथि पहुंचे आयोजन में
आयोजन में पिछली रात एक ही दिन में प्रदेश के बड़े समाजसेवी श्री जैन के आग्रह पर लगभग 50 से अधिक मुख्य अतिथियों का पहुंचना आयोजक श्री सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन और उनके छोटे भाई युवा समाजसेवी रिंकू जैन को उत्साह से सराबोर कर गया। विशेष रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री मध्यप्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया, मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक निर्मला भूरिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरषोत्तम प्रजापति, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य शैलेश दुबे, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजपा के झाबुआ मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, इरशाद कुरैशी, प्रदेश के युवा समाजसेवी हितेश पडियार अपर कलेक्टर चौहान, एड़ीसनल एसपी रचना भदौरिया, प्रमोद भंडारी, चंद्रशेखर जैन,भाजपा जिला महामंत्री दिलीप कुशवाह भाजपा के ओम शर्मा पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, प्रमोद जैन, चंद्रेश भंडारी, पूर्व सरपंच नटवर बामनिया, हितेश भाई मित्र मंडल के अतुल गर्ग, राकेश शर्मा, टीवी अभिनेत्री खुशबु शर्मा, युवा नेता संतोष परमार, गगन गर्ग, युवा नेता कौशल सोनी, लोकगीत के गायक शशांक तिवारी , झाबुआ मंडी उपाध्यक्ष, पारा के डामोर, कांग्रेस नेता पारसिंह डिंडोर, पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा, संकल्प ग्रुप की भारती सोनी, पार्षद लाखन देवाना , कांग्रेस गोपाल शर्मा, हर्ष भट्ट, झाबुआ सीएमएचओ चौहान अपने परिवार साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। पूर्व केंद्रीय मंत्री मध्यप्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया और विधायक निर्मला भूरिया ने जिले और प्रदेशवासियों को नवरात्री और दशहरे की शुभकामनाएं देते होने जिले की सुख समृद्धि की कामना की। सभी अतिथियों का स्वागत श्री जैन और परिवार के सदस्यों के फुटतालाब के सरपंच बहादुर भाई ने किया। आठवे दिन बेस्ट कपल पाटीदार दंपति सूतरेटी का सम्मान श्री जैन की सुपुत्री जूही जैन ने कर शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.