माही परियोजना के अधूरे निर्माण से 8 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
माही परियोजना में बन रही नहरों के निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही आमजनों पर भारी पड रही है, रास्तों पर बनी नहर मेें केवल मुर्रम डालकर इतिश्री करने के कारण आसपास जलभराव हो चुका है। बीती रात्रि में एक आठ वर्षीय बालक की मौत इसमें डूबने से हो गई है। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त मामले में लापरवाह विभाग और ठेकेदार पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग की है। स्मरण रहे कि समीप ग्राम बावडी के निकट माही नहरों के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है यहा पर ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से कार्य किये जाने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। कल शाम को खेत से आठ वर्षीय बालक आनंद पिता भमरसिंह डामर अपनी छोटी बहन के साथ घर के लिए निकला था लेकिन नहर किनारे संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह उसमें गिर गया। बहन घटना स्थल से घर आ गई तब घटना का पता चला। देर रात्रि मे ग्रामीणो ने पानी मे से बालक का शव निकाल कर पुलिस को सूचना दी। जहां पर घटना हुई वहा पर ठेकेदार ने करीब एक वर्ष पहले निर्माण के लिए गड्ढे खोदकर सामग्री भी डलवा दी थी लेकिन बाद में सामग्री हटा ली गई ।
गौमाता भी हुई विकलांग
7नहर के खुदाई के दौरान रास्तों पर पुलिया बनाने की जगह अस्थाई रूप से मुर्रम डालकर विभाग ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर आमजनों को परेशान होने के लिए छोड़ दिया है। इस जगह पर मार्ग संकरा होने तथा आसपास किनारो में जलभराव के चलते आये दिन हादसे हो रहे है। खोदे गये गड्ढों में करीब 20 से 25 फीट पानी भरा हुआ है। किसानों के खेतों पर जाने वाले गाय, भैंस और बकरिया भी कई बार इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुकी है। लेकिन विभाग और ठेकेदार ने कोई सुध नही ली ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.