मास्टर ट्रेनर देंगे इवीएम की जानकारी, कॉलेज के छात्र छात्रा को बनाया ब्रांड एम्बेसेडर

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आजादनगर से विशाल वाणी की रिपोर्ट-
नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। शनिवार को कलेक्टर के आदेश के बाद एसडीएम राजेश मेहता ने मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति कर दी। यह मास्टर ट्रेनर 24 अप्रैल से 12 मई तक साधारण सभा के तहत नगर के सभी 15 वार्डो में जाकर मतदाताओं को इवीएम मशीन की विधिवत जानकारी आम लोगों को देंगे। एसडीएम मेहता ने बताया कि इवीएम मशीन को लेकर किसी भी मतदाता को कोई भ्रांति न हो, इसलिए आदेश अनुसार दो मास्टर ट्रेनर गोपाल कृष्ण राठौर एवं डॉ.सूरजसिंह को मास्टर ट्रेनर नियुक्त कर दिया है। यह मास्टर ट्रेनर 15 वार्डों के मतदाताओं उनही के वार्ड में जाकर जानकारी देंगे।
दो छात्रों को बनाया ब्रांड एम्बेसेडर
एसडीएम ने बताया कि इसी कड़ी में महिला पुरुष मतदाताओं को जागरुक करने के लिए महाविद्यालय के दो छात्र साक्षी निगम एवं शांतनु निगम को ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। दोनों छात्रा चुनाव की जानकारी आम लोगों को देकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील प्रशासन की ओर से लोगों की बीच करेंगे। इसके अलावा नए नाम जोडऩा एवं फार्म 6 भरवाने में भी आम लोगों की मदद करेंगे। इसके लिए छात्रों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.