मार्ग जर्जर व सिंगल पट्टी होने से राहगीर परेशान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए कट्ठीवाड़ा से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट-
बारिश का मौसम शुरु होने को है और कट्ठीवाड़ा से आजाद नगर मार्ग जर्जर अवस्था में है। वही कदवाल से आजाद नगर मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है। जिले में कट्ठीवाड़ा पर्यटन स्थलों में से एक मना जाता है आने वाले दिनों में जिले समेत गुजरात राज्य से बारिश के मौसम में कट्ठीवाड़ा की प्रकृति सुन्दरता को देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं किन्तु कदवाल से कट्ठीवाड़ा रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। यह रास्ता सिंगल पट्टी का है जिससे दो वाहन एक साथ क्रॉस में होने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जहां से आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पडता है। लोक निर्माण विभाग कि उदासीनता के चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक माधौसिंह डावर ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि कट्ठीवाड़ा मार्ग स्टेट हाइवे घोषित हो चुका है टांडा से बोरी उदयग, आजाद नगर होते हुए कट्ठीवाड़ा के बड़ा खेडा गुजरात बॉर्डर तक स्टेट हाइवे बनेगा ओर यह रोड पांच मीटर चौड़ाई में बनेगा इसका टेंडर भी निकलने वाला है इसलिए इस रोड का रिपेयरिंग कार्य नहीं हो पा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.