माध्यमिक-प्राथमिक स्कूल सनोड के शिक्षकों एक दिन का वेतन काटा

0

झाबुआ। सहायक आदिवासी विकास झाबुआ शकुन्तला डामोर ने शुक्रवार को रानापुर विकासखंड की संस्थाओं का निरीक्षण किया। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान विभिन्न संस्थाओं का अवलोकन किया। माध्यमिक विद्यालय सनोड में अवलोकन के दौरान शिक्षक केशवसिंह पालिया, बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित, हिम्मतसिंह बामनिया अध्यापन कार्य न कराते, शिक्षक वेस्ता वसुनिया भी संस्था से बाहर बैठे हुए पाये गये। संस्था में छात्रों का अध्यापन कार्य व छात्रों का शैक्षणिक स्तर भी ठीक से नहीं पाया गया। प्राथमिक विद्यालय करवांदी में शिक्षक लालसिंह वाखला बिना अवकाश के अनुपस्थित रहे तो हाईस्कूल अंधारवाड परिसर में अवलोकन के दौरान गंदगी पाई गई। इस पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डामोर ने नाराजगी जाहिर की एवं प्रावि सनोड, मावि सनोड एवं प्रावि करवादी के शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी करते हुए हाई स्कूल अंधारवाड के प्रभारी प्राचार्य अरूण टेलर को स्पष्टीकरण जारी किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.