जैन भजन संध्या में अंतराष्ट्रीय गायक रूपेश जैन ने हजारो श्रोताओं को किया मंत्रमुगध
मेघनगर – वनेश्वर मारूति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुटतालाब में आयोजित श्री गणेशजी, श्री महालक्ष्मीजी, श्री अंबेमाताजी, श्री महासरस्वतीजी की प्राण प्रतिश्ठा महोत्सव की पांचवी वर्षगांठ धार्मिक उल्लास से मनाई जा रही है। प्रतिदिन भव्य मेला हजारों लोगांे का ध्यान खींच रहा है तो साधु संतांे का जमावड़ा आस्था का केन्द्र बना है। दोपहर भंडारे में साधु संतांे को दान पुण्य के साथ सूत्रधार संयोजक सुरेशचंद्र पूरमणल जैन, श्रीमती सीमा देवी जैन, श्रीमती वीणा देवी जैन, रिंकू जैन, परिवारजनांे के साथ सविनय भोजन प्रसादी ग्रहण करवा रहे हंै तो हजारों ग्रामीण भी भंडारे में महाप्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। फुटतालाब का स्थानीय युवकों का दल सुनील, राजू, बंटी, सकरिया भाई, अंकित, सरपंच बहादुर खराड़ी आदि के नेतृत्व में तनमयता से सेवा व सुरक्षा में जुटे हैं। पुलिस बल भी आरक्षक हाड़ा के नेतृत्व में 24 घंटे सुरक्षा का प्रहरी बना है। रामदासजी त्यागी टाटवाले बाबा, मंहत मुकेशदासजी, चिंतामणीजी का आशीर्वाद लेने भक्तांे का ताता लगा है तो यज्ञशाला में प्रसिद्ध वास्तुविद वेदांत पंडित ठाकुर प्रसाद आचार्य व पंडितांे का दल यज्ञ संपन्न करवा रहा है। रात्रिकालीन कार्यक्रम धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सतत जारी है।
ध्यानयोगी परम श्रेद्धय उत्तम स्वामीजी के कर कमलो से हुई आरती –
वनेश्वर मारूति नंदन व देवी देवताओं की आरती गुरूवार रात्रि को अंतराश्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यानेयोगी भागवत मर्मज्ञ परम श्रद्धेय राजस्थान की माटी के देवदूत उत्तमस्वामी के कर कमलों से संपन्न हुई। समाजसेवी व उद्योपगति बृजेन्द्र शर्मा, राजू भाई नायक, समाजसेवी पूरणमल जैन कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी पप्पू भैया, रिंकू भैया, जैकी जैन, बसंतीलाल पाटीदार आदि आरती के दौरान उपस्थित थे।
भजन संध्या में मंत्रमुग्ध किया – मीडिया प्रभारी निसार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अंहिसा परमोधर्म के पथ प्रदर्षन विश्व में जियो व जीने दो के संदेषवाहक 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर आयोजित जैन भजन संध्या में जबलपुर व बाम्बे से आए कलाकारांे ने संगीतकारों ने मंत्रमुग्ध कर दिए। रूपाली जैन ने गुरू वंदना, जय जितेन्द्र वंदना की प्रस्तुति दी। प्रख्यात गायक रूपेश जैन ने नाकोड़ा भैरव देव की वंदना में जब कहा इरादे बनते है और टुूट जाते है – नाकोडाजी वही जाते हैं जिन्हे बाबा बुलाते हंै तो अयोजकगण सहित हजारो भक्त झूम उठे। रूपेश जैन ने गुरूवर भगवंत उमेशमुनिजी ‘‘अणुव्रत’’ की गुरू महिमा का बखान भी भजन में किया। आपने जिसको पाश्र्वनाथ से लगाव हो गया दूर जिदंगी से उसके अलगाव हो गया जब भी नैन खोलांे जय जिनेन्द्र बोलो, जय जय महावीर की, णमोकार मंत्र है न्यारा जैसे भजनांे ने भक्ति रस की अमिट छाप छोड़ी।
म्ंादिर में दान पुण्य किया – षुक्रवार को प्रातः महर्शि योग ऋशि उत्तम स्वामीजी एवं विशिश्ठ संतांे की उपस्थिति में बड़ौदा, पिपलखूंटा मंडल के अंतर्गत आने वाले सैकड़ांे मंदिरांे को दान पुण्य सहित मंहतांे को शाॅल श्रीफल आदि से अभिनंदित भी आयोजकों द्वारा किया गया। नित्य धार्मिक कार्यक्रम के तहत न सिर्फ हजारों दर्षकों का फुटतालाब में आवागमन जारी है वही ग्वालियर, भिंड, नासिक, लिमखेड़ा, दाहोद, उज्जैन, निसरपुर, कुक्षी, बड़वानी, झांसी, इंदौर, मुरैना आदि स्थानांे से भी अलग अलग शैली के अपने अनूठे अंदाज से सैकड़ों साधु महात्माओं का आगमन बता रहा है कि तपोभूमि वनेश्वर धाम संपूर्ण हिंदुस्तान में अपनी कीर्ति फैला रहा है।
आज के कार्यक्रम –
कार्यक्रम में आए आंगतुकांे को महावीर जयंती पर बधाई देते हुए सुरेशचंद्र पूरणमल जैन ने सभी का आभार मानते हुए निंरतर कार्यक्रम सहभागिता का सभी ने अनुरोध किया। आज शनिवार को 4 अप्रैल को प्रातः से शाम तक हनुमान जयंती महोत्सव के तहत धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।