महाराजा अग्रसेन की जयंती चल समारोह में धार्मिक भजनों पर झूमे भक्त

May

27झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से एमके गोयल की रिपोर्ट-
महाराजाधिराजा 1008 अग्रसेन महाराज की जयंती पर राणापुर में भव्य आयोजन किया गया। जिसमे अग्रवाल समाज द्वारा सुबह गाजे-बाजों के साथ चल समारोह निकाला गया। समारोह में दो अश्वो पर धर्म ध्वजा लेकर राजेश अग्रवालए राजेंद्र गोयल चल रहे थे। जिसमे एक वाहन पर अग्रसेन महाराजा की चित्र को एक गाड़ी पर सुसज्जित वाहन पर नगर में घुमाया गया। जुलूस में पुरुष श्वेत वस्त्र सर साफा पहने महिलाए चुंदरी की साड़ी में चल रहे थे। जो पुरे आकर्षण का केंद्र रहा। वही चौराहों पर महिलाओं बच्चों को गरबा नृत्य किया गया। चल समारोह पुराना स्टैंड, शुभाष मार्ग, चंद्रशेखर आज़ाद मार्गए लक्ष्मीबाई मार्ग, शिवजी चौक, आजाद चौक होते हुए अग्रवाल धर्मशाला में समापन हुआ। दोपहर में आयोजन किये जिसमे तम्बोला, चेयर रेस, नींबू रेस, प्रतियोगिता हुई। जिसमे प्रथम द्वितीय, तृतीय वालों को पुरस्कार किया गया। पूरे रीति-रिवाजों के साथ महाराजा अग्रसेन की आरती की गई। इस कार्यक्रम में मेघनगर अग्रवाल समाज के कैलाशचंद्र गर्ग, गगन गर्ग, एवं राणापुर समाज के वरिष्ठ मोहनलाल अग्रवाल, विमल अग्रवाल, रमेशचंद्र अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मांगीलाल अग्रवाल पियूष अग्रवाल उपस्थित थे।