महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल झाबुआ जिले के दौरे पर, तैयारियों में जुटा प्रशासन

0

ए.वी. पठान, झाबुआ
मप्र की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एक दिवसीय दौरे पर 28 जून को झाबुआ जिले के दौरे पर आ रही है। राजभवन की ओर से उनके दौरे का अधिकृत प्रोग्राम जारी हो गया है। राजभवन से जारी कार्यक्रम के तहत राज्यपाल सुबह 7 बजे अहमदाबाद से चलकर 10 बजे गेल सर्किट हाउस झाबुआ सडक़ मार्ग से पहुंचेगी। सुबह 10.30 से 11.30 बजे के बीच वह एक आंगनवाड़ी केंद्र, एक सरकारी स्कूल एवं एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेगी। पुन: 12 बजे दिन में गेल सर्किट हाउस पहुंचेंगी और लंच के बाद विश्राम करेगी। 1.30 बजे पर वह झाबुआ के राजवाड़ा पहुंचेगी 1.35 मिनट से 1 बजकर 45 मिनट के बीच वह दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र का निरीक्षण करेंगी। 1 बजकर 50 मिनट से 2 बजकर 50 मिनट के बीच वह महिला स्व-सहायता समूह एवं छात्राओं से कार्यशाला में संवाद करेगी। 3 बजकर 30 मिनट पर महामहिम राज्यपाल कलेक्टर के मीटिंग हॉल पहुंचेगी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से संवाद करने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेगी। शाम 6 बजे वह झाबुआ शहर के हाथीपावा पहाड़ी पर पहुंचेगी। 6 बजकर 15 मिनट पर वे हाथीपावा विजट के अलावा रेडक्रास के सदस्यों से संवाद करेंगी। शाम 6 बजकर 45 मिनट पर टीबी एसोसिएशन से संवाद करेगी। इसी शाम 7.15 मिनट पर वह गेल सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगी। रात्रि विश्राम गेल सर्किट हाउस में करने के बाद 29 जून को वे सडक़ मार्ग झाबुआ से रतलाम के लिए प्रस्थान करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.