मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन दरिंदों ने 9 वर्षीय बालिका से गैंगरेप कुएं में फेंका

0

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद
झालोद तहसील के देपाड़ा गांव में अपने परिवार के साथ शादी के समारोह में आई 9 वर्षीय मासूम बालिका की लाश शादी के समारोह स्थल से 300 मीटर दूर खेत में बने कुएं में संदिग्ध अवस्था में मिली थी। बालिका के परिजनों व ग्रामीणो ने इस घटना की जानकारी लिमडी पुलिस थाने पर करने पर लिमडी पुलिस में स्थल पर पहुंचकर पर बालिका के साथ दुष्कर्म होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए बालिका की लाश को पेनल पीएम करने के लिए भेज दिया था। बाद मे घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमवीर सिंह की सूचना तथा झालोद एसडीओपी एबी डामोर के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी पीबी जाधव एसओजी के थाना प्रभारी जेएन पंचाल तथा लिमडी पुलिस थाने के थाना प्रभारी झुंडाल ने अलग-अलग टीम बनाकर इस पूरी घटना की बारीकी छानबीन की। इस दौरान शादी के समारोह में वीडियोग्राफी करने आए तीन युवकों को पकडक़र पूछताछ करने पर तीनों युवकों ने 9 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक बलात्कार कर बेहोश हो जाने पर कुएं में फेंक दिया तथा उसकी 16 वर्षीय चचेरी बहन के साथ भी बलात्कार करने की बात कबूली। करने पर पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया मिली जानकारी अनुसार झालोद तहसील के गराडू गांव के निवासी नटू भाई के साले रितेश भाई की शादी 13 मई को होने से अपने परिवार के साथ 9 वर्षीय पायल लिमडी के पास देपाड़ा गांव में गई थी जहां पर शादी पूर्ण होने के बाद पायल का परिवार वापस अपने गांव चला गया था तथा पायल अपनी दादी के साथ रुक गई थी अगली सुबह 14 मई को पायल अपनी दादी के पास ना होने के कारण पायल की खोजबीन शुरू की गई। कुछ देर बाद शादी के समारोह स्थल से 300 मीटर दूर खेत में बने हुए कुए में पायल की लाश संदिग्ध अवस्था में दिखाई देने पर परिजनों व गांव वालों ने इस घटना की जानकारी लीमडी पुलिस थाने पर करने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बालिका की लाश को कुएं से निकालकर जांच करने पर बालिका के साथ कुछ अनर्थ होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने लाश को पैनल पी एम करने हेतु लिमडी भेज दिया पैनल पीएम की रिपोर्ट के मुताबिक बालिका की मौत कुएं का पानी पीने तथा लडक़ी के साथ गैंगरेप होने की पुष्टि होने से पुलिस चौक उठी बाद मे पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू की संदिग्ध गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने वीडियोग्राफी फोटोग्राफी करने आए तीनों युवक कल्पेश हुरमल कटारा निवासी सागनता, गांगड़तलाई जिला बांसवाड़ा राजस्थान, सुनील तेरसिंह गरासिया निवासी गराडू तहसील झालोद जिला दाहोद तथा मेहुल दलुभाई अमलियार निवासी कंबोई तहसील झालोद जिला दाहोद को पकडक़र घनिष्ठ पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि 14 मई को शादी का समारोह पूर्ण होने के बाद रात्रि के समय 9 वर्षीय पायल अपनी 16 वर्षीय चचेरी बहन सेजल के साथ लघुशंका करने बाहर आई थी तभी मौके का फायदा उठा कर तीनों युवकों ने दोनों बालिका का अपहरण कर शादी के समारोह स्थल के समीप खेत में बने हुए के पास ले जाकर पायल के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया उसके बाद पायल बेहोश हो जाने पर पायल को कुएं में फेंक कर सेजल के साथ कल्पेश हुरमल कटारा ने अलग से बलात्कार कर किसी को इस घटना के बारे में कहा तो जान से मारने की धमकी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.