मध्यप्रदेश और गुजरात के कईं शहरों से फुटतालाब पहुंच रहे माता भक्त

0

7 4 3 2झाबुआ डेस्क। ग्रामीण ओर शहरी सभ्यता का अनोखा समागम लिए फुटतालाब का गरबा महोत्सव मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा धार्मिक लोकतंत्र बन गया है। नवरात्रि के पांचवे दिन फुटतालाब पर उपस्थित अपार जनसमूह ने वनेश्वर मारूति नंदन हनुमान मंदिर पर चल रहे गरबा महोत्सव को मध्यप्रदेश के सबसे बड़े आयोजन का दर्जा दे दिया। हजारो लोगों की उपस्थिति के कारण फुटतालाब पर निर्मित विशाल पांडाल छोटा पड़ गया। समाजसेवी रिंकु जैन एवं जैकी जैन को अपनी टीम के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए बैठने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करना पड़ी, बावजूद इसके कईं श्रद्धालुओं आखरी समय तक वहां आयोजित गरबों को देखने के मशक्कत करते दिखाई दिए। मुंबई के सबसे बड़े गरबा गायक अपूर्व शाह और शीतल मेहता के साथ प्रग्नेश कुमार एंड पाटी अहमदाबाद द्वारा गाये जा रहे मां के गरबों को सुनने के लिए मध्यप्रदेश और गुजरात के कईं शहरों से प्रतिदिन लोग फुटतालाब पहुंच रहे है। मां की आराधना के लिए गरबा पांडाल मे हो रहे मन मोहक गरबो को देखकर जिले की एडिशनल एसपी सीमा अलावा भी अपने आप को गरबे खेलने से नहीं रोक पाई। उन्होंने भी कुछ समय तक सीमा जैन और नीता जैन के साथ पांडाल मे गरबे किए। आयोजन स्थल से जाते समय अलावा ने सुरेश जैन एवं उनके परिवार व मंदिर समिति को जिले मे एक बेहतर और अनुशासित धार्मिक आयोजन करने के हृदय से बधाई दी। इसके पूर्व जैन एवं उनके परिवार द्वारा जिला जज मलैया, माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अलावा, एडीषनल एसपी सीमा अलावा, माननीय जेएमएफसी रविकांत जी सोलंकी, प्रेमदीप सांकला, जिला रजिस्ट्रार लक्ष्मणसिंह गामड, थांदला विधायक कलसिंह भाबर, जिप सदस्य मेकजी भाई, भाजपा नेता और पत्रकार पुरूषोत्तम प्रजापति, नाकोड़ आॅटो मोबाईल के मालिक मुकेश जैन का पुष्पहारों से स्वागत किया गया।
माता की महाआरती में भी उमड़ रही भीड़
फुटतालाब पर विराजित मां की मूर्ति भी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। गरबा पांडाल में प्रवेश करते ही सबसे पहले वनेश्वर हनुमान मंदिर के पास ऊंचाई पर मां की मूर्ति को विराजित किया गया है। रंग बिरंगे परिधानों और आकर्षक विद्युत सज्जा मे मां की प्रतिमा देखते ही बन रही है। प्रतिदिन सायं 8ः30 पर हो रही माता की आरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी आस्थाओं की आहुतियाँ डाल रहे हैं। नवरात्री के पांचवे दिन युवा समाजसेवी हितेश पडियार और मेघनगर के पूर्व सरपंच नटवर बामनिया द्वारा अपने मित्रो के साथ माता की महाआरती की गयी। इस अवसर पर दोनों ने प्रदेश के यशस्वी समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन को ऐतिहासिक आयोजन के लिए बधाई दी। पूर्व थांदला विधायक रतनसिंह भाबर और पेटलावद के पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा ने भी माता की महाआरती में सहभागिता की। समाजसेवी जैकी जैन और रिंकु जैन ने बताया कि प्रतिदिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए आयोजन स्थल पर आगंतुको के बैठने के लिये अतिरिक्त प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर मेघनगर के पत्रकारों मे मोहन संघवी, राजेन्द्र सोनगरा, युवा पत्रकार अमित भंडारी, अनूप भंडारी, कविन्द्र उपाध्याय, राकेचा, झाबुआ के सहारा समय के चंद्रभानसिंह भदोरिया, सहारा के केमरामैन दिनेश वर्मा, मुकेश परमार आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.