मदरानी तीन दिनों से टोटली ब्लैकआउट, विभाग उदासीन, ग्रामीण परेशान

0

झाबुआ लाइव के लिए मदरानी से हितेंद्र पंचाल की रिपोर्ट-
ग्राम मदरानी में 27 जून से गुल हुई विद्युत मंडल की लापरवाही के कारण आज दिनांक तक सुचारु नहीं हो सकी। मदरानी के रहवासी पिछले तीन दिनों से ब्लैकआउट की स्थिति को झेल रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों को इससे कोई लेना-देना नहीं है। ग्राम में बिजली नहीं होने से आटाचक्की व्यवसायी खासे परेशान हैं। वजह है ग्रामीणों का अनाज पिसाई नहीं हो पा रहा है। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और बिजली विभाग की उदासीनता ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है जिससे अंधेरे में जहरीले जानवरों का भय भी उन्हें सता रहा है। पिछले तीन दिनों से टोटली ब्लैकआउट की स्थिति को लेकर जब काकनवानी ग्रिड पर संपर्क किया गया तो लाइनमैन ने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कि बड़ा फाल्ट हुआ है इसके समाधान के लिए झाबुआ से एक टीम आएगी वह ही इसे दुरुस्त करेगी, तब ही ग्राम में बिजली आ सकेगी। अब मदरानी वासियों के पास विद्युत मंडल की लापरवाही पर आक्रोश करने के अलावा कोई ओर रास्ता नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.