मदरसा मुस्तुफाइया ने शशमाही परीक्षा के परिणाम किए घोषित, 1 अप्रैल से दी जाएगी कंप्यूटर-अंग्रेजी की शिक्षा

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मदरसा मुस्तुफाइया कमेटी ने शशमाही (छहमाही) परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। इम्तेहान में ए, बी, सी तीन सेक्शन बनाए गए जिनमें कुरआन, हदीस, यसरनलकुरआन व उर्दू के साथ इस्लामिक प्रश्न पूछे गए थे। इस दौरान ए सेक्शन से 28, बी सेक्शन से 66 तथा सी सेक्शन से 81 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। मौलाना इस्माइल बरकाती के मार्गदर्शन में परीक्षा ली गई जिनमें सेक्शन-ए से जकाउल्ला पिता रुहउल्ला खान 500 अंकों में से 457 अंक हासिल कर प्रथम रहे, वही छात्रा नौशीन पिता फिरोज खान ने 438 अंक, तो आयशा जावेद खान ने 403 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। इसी के साथ सेक्शन-बी में रहनुमा अब्दुल वहीद खान ने 400 में से 352 अंक अर्जित कर प्रथम, दूसरा सोहबा मोहसिन 310 द्वितीय तथा निशात अहमद नूूर ने 304 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं सेक्शन-सी में आरजू रियाज कुरैशी ने 200 में से 187 अंक प्राप्त कर फस्र्ट रेंक हासिल की, हस्नैन मजहर हुसैन ने 185 अंक प्राप्त दूसरा तथा नोमान अंसारी ने 180 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान मदरसा मुस्तुफाइया कमेटी थांदला ने एक जानकारी देते हुए बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम मदरसा समिति द्वारा सत्र 2018-19 में 1 अप्रैल से मप्र शासन की योजना अनुसार दीनी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा के लिए अंग्रेजी पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। इस दौरान बच्चों को नि:शुल्क अंग्रेजी, ऊर्दू, अरबी के साथ कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में कुरआन शरीफ एवं एक हाथ में कम्प्यूटर को बढ़ावा देने के लिए यह योजना मदरसा मुस्तुफाइया पूरा करने जा रहा है 1 अप्रैल से क्लास शुरू हो जाएगी जिसका समय सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक रहेगा। इसी के साथ मदरसे में अध्ययनरत बच्चों को ड्रॉइंग, प्रश्न मंच, नात शरीफ के आयोजन किए जा रहे हैं। साथ ही मदरसा मुस्तुफाइया में अंग्रेजी, कम्प्यूटर की पढ़ाई से जोडक़र आधुनिक शिक्षा दी जाएगी जिससे बच्चों का कौशल विकास हो सके। मदरसे में पढ़ाई के लिए मदरसा समिति के अब्दुल समद खान, हेड मुदर्रिस शाहिद निजामी, दीनियात मुदर्रिस आमीन काजी के साथ मुस्लिम पंच थांदला से संपर्क किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.