मकर संक्रांति पर पशुओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण

May

झाबुआ लाइव के लिए खरडूूबडी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
शनिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर रामा ब्लॉक के गांव खरडूबड़ी में पशु चिकित्सालय अस्पताल में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान झाबुआ जिले की सबसे ज्यादा दूध देने वाली आशीष पंचाल की गीर गाय का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ. नर्वे व उनके सहयोगी नारायण ने गाय का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक हिदायत दी। गौरतलब है कि आशीष पंचाल की गीर गाय ने जिले एक वक्त में 8 लीटर दूध देकर प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपए का इनाम पाया था।