झाबुआ। समाज मे महिलाओं का स्थान सर्वोपरि होता है। मातृशक्ति ही पूरे समाज एवं परिवार के निर्माण की महत्वपूर्ण बिंदु होती है। राजनैतिक रूप से परिपक्वता के चलते आज के युग में महिलाओं ने पुरूषो के समकक्ष अपनी स्थिति बना कर समाज को नई दिषा देकर दषा बदलने का काम किया है। प्रदेष की शिवराजसिंह सरकार ने जहां पिछले 12 बरसों मे कांग्रेसी सरकार के राज में बीमारू राज कहे जाने वाले मध्यप्रदेश की दिशा एवं दशा बदल कर देश में नम्ॅबर एक का प्रदेश बनाने का काम किया है वही महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के द्वारा महिलाओं के सर्वागिण उत्थान एवं बेटियों की उज्जवल भविष्य बनाने के लिये ढेरों योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की स्थिति बेहतर से बेहतर बनाने में कोई कसर बाकी नही रखी है। लाडली लक्ष्मी योजना, सामूहिक कन्यादान एवं निकाह योजनाओं के साथ ही महिलाओं के लिये 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करके एक इतिहास बनाया है । इसी मातृश्क्ति को सम्मान देते हुए रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव में आदिवासी समाज के राष्ट्रीय नेता एवं भाजपा सांसद दिलीपसिंह भूरिया के असामयिक निधन से रिक्त हुई सीट पर उनकी ही पुत्री निर्मला भूरिया को उनके अंचल एवं प्रदेश के विकास के सपनों को पूरा करने के लिये भाजपा प्रत्याशी बनाया है। आप सभी बहिनों को मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के निशान का बटन दबा कर करना ही है साथ ही अपने परिवार को भी भाजपा के पक्ष में मतदान के लिये प्रेरित करें । उक्त उदबोधन प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री मायासिंह ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला स्तरीय मातृशक्ति सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। जिले भर से करीब 500 से अधिक मातृशक्ति ने इस सम्मेलन में सहभागिता की। इस अवसर पर इन्दोर की महापोर मालिनी गोड, महिला मोर्चे की प्रदेशाध्यक्ष एवं नगर प्रभारी मधु दांडोतिया, जिला प्रभारी ललीता पुरवैया, भोपाल की भाजपा नेत्री भावनासिंह, उषा चतुर्वेदी, शशि सिन्हा उपस्थित रही। मातृशक्ति सम्मेलन को इन्दोर महापोर मालिनी गोड, ने संबोधित करते हुए महिलाओ से आग्रह किया कि भाजपा नेत्री निर्मला भूरिया को प्रचंड मतों से विजयी बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करें तथा पूरे संसदीय क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण के कार्य में उनकी सेवाओं का लाभ उठाए। भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सर्व जनहिताय सर्व जन सुखाय की भावना से काम करती है । बैठक में किरण शर्मा, निवेदिता सक्सेना, शशि त्रिवेदी, हर्षा गिडवानी, संतोष राठोर, निर्मला अजनार, आशा डामोर सहित बडी संख्या में भाजपा नेत्रियो ने अपनी सहभागिता की। इस अवसर पर सभी उपस्थित महिलाओं ने संकल्प लिया कि आगामी 21 नवम्बर को बहिन निर्मला भूरिया को विजयी बनाने में वे पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ अपनी सक्रिय भूमिका निभावेगी ।
Trending
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप