मंत्रीजी से भी बडे वाले हो गये आरटीओ साहब , बसे देखने बोलेरो से नीचे नही उतरे

0

झाबुआ Live के लिए ” राणापुर” से ” मयंक गोयल” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

    परिवहन मंत्री ( ऊपर) बस मे चढकर करते है जांच ओर नीचे राणापुर मे आरटीओ बोलेरो मे बैठै बैठै बता रहे अफसरशाही परिवहन मंत्री ( ऊपर) बस मे चढकर करते है जांच ओर नीचे राणापुर मे आरटीओ बोलेरो मे बैठै बैठै बता रहे अफसरशाही

मध्यप्रदेश मे अफसरशाही किस कदर सरकार पर हावी है इसकी बानगी आज झाबुआ जिले के ” राणापुर” मे उस समय देखने को मिली जब जिले के परिवहन अधिकारी ” राजेश गुप्ता ” ने आज प्रदेशस्तरीय अभियान के तहत वाहन चेकिंग अभियान शुरु किया । करीब 4 घंटे तक आरटीओ साहब अपनी ” बोलेरो” मे बैठै रहे ओर वही पर बस एंव जीप वालो को तलब करते रहे लेकिन नीचे उतरकर या बसों मे चढकर ओवरलोडिंग या बस की फिटनेस या यात्री सुविधाए देखने की जहमत नही उठाई । हालाकि वह एक बार गाडी से उतरकर ” रेस्टोरेंट ” मे भोजन करने गये ओर आकर वापिस गाडी मे बैठ गये । गौरतलब है कि परिवहन विभाग के मंत्री ” भूपेंद्र सिंह ” खुद अपनी लग्जरी गाडीयो से उतरकर बसो मे इन दिनो चढ चढकर बसों की ओवरलोडिंग ओर फिटनेस के साथ साथ यात्री सुविधाऐ देख रहे है जबकि उनके अफसर ” लग्जरी ” गाडीयो मे बैठकर अफसरशाही झाड रहे है आखिर झाबुआ के परिवहन अधिकारी अपने मंत्री की तज॔ पर बसों मे चढकर क्यो नही देख रहे है ? यह पूछे जाने पर जिला परिवहन अधिकारी का कहना है कि उसकी जरुरत महसूस नही होती क्योकि उनको दूर से ही समझ आ जाता है कि बस ओवरलोडिंग है या नही या बस की हालत क्या है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.