झाबुआ Live डेस्क के लिऐ ” मुकेश परमार ” की रिपोर्ट ।।
घायल पत्रकार जितेंद्रनईदुनिया मे प्रकाशित इस खबर से गुस्साए सचिव ने गुंडो के साथ किया हमला
जमीन पर सडक ना बनाकर कागज पर सडक बनाकर राशि आहरित कर लिऐ जाने का समाचार झकनावदा के ग्राम पंचायत सचिव ” गजेंद्र सिंह राठौर ” ओर उनके रिश्तेदारो सहित गुंडों पर इतना नागवार गुजरा कि आज उसने पत्रकार ” जितेंद्र राठौड ” की दुकान पर अपने दो दर्जन गुंडो के साथ पत्थर / तलवार आदि हथियारों से हमला कर दिया । इस हमले मे पत्रकार जितेंद्र राठौड को सिर पर गंभीर चोट आयी है उन्हें तुरंत पेटलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रैफर किया गया है । पुलिस ने जितेंद्र की रिपोर्ट पर 8 हमलावरो के खिलाफ आईपीसी की धारा – 147/148 / 294 / 323 / 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । इन आरोपीयो मे सचिव ” गजेंद्र राठौर , घनश्याम सिंह सेमलिया , सहित 8 लोगो पर मामला दर्ज हुआ है । जिले भर के पत्रकारो ने पत्रकार जितेंद्र राठौड पर हुऐ हमले की निंदा की है ओर चेतावनी दी है कि अगर दोषियो पर सख्त कारवाई ओर गिरफ्तारी नही हुई तो सभी पत्रकार आंदोलन को बाध्य होंगे । गौरतलब है कि इस हमले के समय प्रशासन का एक जांच दल भी झकनावदा मे नायब तहसीलदार के नेतृत्व मे मौजूद था जो घटनाक्रम के बाद से चला गया ।