Trending
- जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मातृशक्ति सम्मेलन हुआ
- अनाज व्यापारी संघ थांदला के चुनाव हुए संपन्न
- जनजाति गौरव दिवस से पहले आलीराजपुर में ‘बिरसा गौरव यात्रा’ का उत्साह: चार रथों से हो रहा जन जागरण
- आदिवासी विकास परिषद द्वारा विशाल आदिवासी अधिकार यात्रा का आयोजन किया, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार गरजे
- ऐसे कैसे होगा गरीबों का इलाज, आयुष्मान कार्ड संबंधित को देने की बजाय फेंके जा रहे
- सेजगांव पंचायत में भ्रष्टाचार की जांच की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन
- थाने में ग्रामीणों ने आवेदन सौंप कहा-कुछ लोग झूठ फैलाकर फूट डालने की कोशिश कर रहे
- दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद जिले में भी पुलिस अलर्ट
- जनजाति विकास मंच की बिरसा गौरव यात्रा विभिन्न ग्रामीण में पहुंच रही
- नगर परिषद द्वारा वंदे मातरम भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, देश भक्ति से सराबोर हुआ पूरा नगर
हिंदू जागरण मंच ने नगर में विशाल गैर निकाली। पर्व पर हिंदू जागरण मंच ने भगवा ध्वजों से सुशोभित विशाल गैर निकाली जिसमे ढोल मांदल, आदिवासी नृत्य एवं केसरिया दुपट्टों गले में डाल कर घूम रहे युवा व केसरिया रंग के साफे बांध कर निकले कार्यकर्ता आकर्षण का केंद्र रही। गैर पुरानी मंडी से प्रारंभ होकर, पिपली चौराहा, आजाद चौक, मठवाला कुआं चौराहा होते हुए बावडी मंदिर पहुंची जहां गैर का समापन हुआ। गेर में ररुस्तम चरपोटा, सुनील पणदा, भूषण भट्ट, दिलीप कटारा, बंटी डामोर, मन्नु डामोर, गणराज आचार्य, राकेश सोनी, मुकेश प्रजापती, जसवंत डामोर, राजेश वसुनिया, भुंडिया वसुनिया, नरसिंग भाबर, विष्णु सोनी समेत बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गेर का आयोजन किया गया। कांग्रेस कमेटी द्वारा गेर की शुरुआत पुरानी कृषि मंडी से पीपली चौराहे से होती हुई आजाद चौक से होती हुई कांग्रेस कार्यालय तक निकाली गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रकृति, संस्कृति, उमंग, उत्साह से भरा नृत्य का मिश्रण, भगोरिया की गरिमा में वासंती छटा का ऐसा रंग भरता है कि देश ही नहीं अपितु विदेशों से भी इस पर्व को देखने विदेशी लोग कई क्षेत्रों से आते हैं। क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, मप्र के पूर्व मंत्री महेश जोशी, पूर्व विधायक रतनसिंह भाबोर, युवा नेता विक्रांत भूरिया आदि ने ढोल मांदल बजाकर ऐतिहासिक गेर निकाली। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर, वरिष्ठ नेता गुरूप्रसाद अरोरा, वरिष्ठ नेता नारायण भट्ट, समाजसेवी प्रकाश रांका, पूर्व नप अध्यक्ष राजेश डामोर, सांसद प्रतिनिधि गुलामकादर खान, युवा नेता जसवंत भाबोर, चैनसिंह डामोर, पार्षद व नेता प्रतिपक्ष अक्षय भट्ट, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेण, पार्षद किशोर खडिय़ा, कादर शेख, प्रवक्ता विकास रावत, आनंद चौहान, सुधीर भाबोर, मुस्तम बोहरा, मोइनुद्दीन खान, अलीहुसैन बोहरा, श्रीमंत अरोरा, राजेश गेंदाल डामोर, जितेन्द्र धामन, कमलेश सोनी, रामू वर्मा, वरसिंह भूरिया, मनीष अहिरवार, दिलीप भूरिया आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।