भूरिया ने गडकरी ओर सुरेश प्रभु को लिखी चिट्ठी

May

झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ ” दिनेश वर्मा ” की रिपोर्ट ।

KLB_PP_05

रतलाम सांसद ” कांतिलाल भूरिया ” ने केंद्रीय रेलमंत्री ” सुरेश प्रभू ” एंव परिवहन मंत्री ” नितिन गडकरी” को चिट्ठी लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र एंव पश्चिम मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण परियोजना  ” दाहोद – इंदौर रेल्वे  लाइन , बांसवाडा –  डूंगरपुर लाइन एंव धार –  छोटा उदयपुर ” रेल्वे लाइन परियोजना के साथ साथ नेशनल हाइवे नंबर 59 इंदौर –  अहमदाबाद को अतिशीघ्र पूण॔ करने की मांग की है साथ ही तीनो महत्वपूर्ण रेल्वे लाइनों के लिऐ पर्याप्त बजट आवंटित करने एव तेजी से लाइने बिछाने की मांग की । साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर समय सीमा में यह योजनाए एंव निर्माण पूण॔ नही हुऐ तो वे जनांदोलन करेंगे ।