भीषण गरमी में ग्राहकों की कतार लगी धूप में, बैंक मैनेजमेंट ठंडा पेयजल भी नहीं करवा पा रहा ग्राहकों के लिए उपलब्ध

0

हरीश राठौड़, पेटलावद

स्टेट बैंक आफ इंडिया के बाहर इस तरह रोजाना चक्काजाम हो जाता है.

बैंकों में अभी भी ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारे देखी जा रही है, यह कतारे कभी लिंक फेल होने के नाम पर तो रुपए निकालने के लिए लगी रहती है। नगर के झंडा बाजार में स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के बाहर तो वाहनों की इतनी लंबी चौड़ी कतार लगती है जिससे मुख्य मार्ग का आवागमन ही बाधित हो रहा है। इसके साथ ही अन्य बैंकों भी भीड़ भाड की यही स्थिति है। बीओआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई समेत ेक्षेत्र में संचालित सभी बैंकों में ग्राहकों की इस समय भीड़ नजर आ रही है, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि भीषण गरमी में बैंकों न तो आरओ युक्त ठंडा पानी ग्राहकों के लिए मुहैया करवाया जा रहा है और न ही उनके लिए छांव का इंतजाम किया जा रहा है। बैंकों में और तो और टॉयलेट की भी सुविधा नहीं है जिससे बैंक ग्राहकों में पुरुष के साथ महिलाओं को परेशान होते देखा जा रहा है। वहीं बैंकों में भुगतान के लिए आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीम लिंक फेल होने के बाद जहां-तहां ओटलों व धूप में परेशान होते दिखाई देते हैं लेकिन बैंक मैनेजमेंट को इससे कोई लेना देना नहीं है। इस संबंध में बैंक के अधिकारियों का कहना है कि लिंक फेल हो जाना या अन्य किसी कारण से कोई परेशानी आती है तो उसके लिए हम क्या कर सकते है। हम हमारे स्तर से पूरी सेवा देने का प्रयास करते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.